नई दिल्ली: दिल्ली की विजय विहार पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले 2 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, 13 हजार रुपये नकद, एक एलईडी टीवी, सात मोबाइल फोन, एक राउटर व स्टेशनरी का सामान भी जब्त किया गया है. रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि, क्षेत्र में जुआ और अवैध शराब की बिक्री सहित संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना एसएचओ को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
इसी क्रम में बीते बुधवार को विजय विहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में आईपीएल सट्टा रैकेट चलाया जा रहा है. सूचना के आधार पर विजय विहार एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई सौरभ मलिक, कॉन्स्टेबल नरेंद्र और कुलदीप को शामिल किया गया. पुलिस टीम द्वारा रोहिणी के सेक्टर-1 में छापेमारी कर दो जुआरियों को गिरफ्तार किया गया, जो दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच 17 मई के आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे थे. जांच में पता चला कि ये लोग लैपटॉप पर बेटिंग असिस्टेंट ऐप की मदद से सट्टेबाजी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: कच्छा बनियान गैंग ने फैक्ट्री मालिक के घर में घुसकर की तीस लाख की चोरी
अरोपियों की पहचान सचिन और नीरज के रूप में हुई है. जिले के डीसीपी के मुताबिक सचिन ग्रेजुएट है और एक रेस्टोरेंट चलाता था. इससे पहले भी वह दो आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया जा चुका है. वहीं नीरज बिजनेस करता है. फिलहाल विजय विहार पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट के तहत उनपर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: धोखाधड़ी के मामले में मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, आधा दर्जन मोबाइल बरामद