नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के कोतवाली थाना की पुलिस टीम ने शातिर लुटेरों के गैंग का खुलासा करते हुए 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की गई. गिरफ्तार लुटेरों की पहचान मोहसिन, मोहम्मद फैज और मोहम्मद तैफ के रूप में हुई है.
लुटेरे मोबाइल फोन छीनकर भागे
डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार कोतवाली एसएचओ ऋतुराज की देखरेख में एएसआई गौरशी लाल, दिल्ली होमगार्ड के कॉन्स्टेबल प्रताप और श्याम किशोर छत्ता रेल पिकेट पर तैनात थे. इसी दौरान उन्होंने शोर सुना कि तीन लुटेरे एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लूट कर भाग रहे हैं और पीड़ित व्यक्ति भी उनके पीछे भाग रहा है.
बदमाशों का पीछा कर पकड़ा
इस पर पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत स्कूटी सवार लुटेरों का पीछा कर उन्हें धर दबोचा. उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से पीड़ित व्यक्ति से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ. जिसके बाद कोतवाली थाना में मामला दर्ज करते हुए तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार मोहम्मद फैज पर दरियागंज थाने में एक पुराना मामला दर्ज है. तीनों लुटेरों की गिरफ्तारी से कोतवाली थाने के 5 मामलों का खुलासा हुआ है. जिसके बाद पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.