ETV Bharat / state

बुराड़ी ट्रैक्टर रैली हिंसा: तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 8:59 PM IST

गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा में बुराड़ी फ्लाईओवर के पास पुलिसकर्मियों पर हमला किया था. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

tractor rally violence
बुराडी ट्रैक्टर रैली हिंसा

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस में हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा में शामिल तीन आरोपी अब तक गिरफ्तार हो गए हैं. उत्तर जिला पुलिस ने ये कार्रवाई की. अब तक कुल 11 दंगाई गिरफ्तार हो चुके हैं. बुराड़ी फ्लाईओवर के पास पुलिसकर्मियों पर हमला किया था. हमले के बाकी आरोपियों की पुलिस टीम कर रही तलाशी कर रही है.

बुराड़ी हिंसा के तीन और आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने 26 जनवरी के दिन हिंसा में शामिल में तीन युवकों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. ये सभी युवक दिल्ली के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं. अब तक पुलिस ने कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

30 पुलिसकर्मी हुए थे घायल

जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी के दिन तय समय से पहले ही सिंघु बार्डर से ट्रैक्टर परेड शुरू हो गई. फिर भीड़ ने मुकरबा चौक पर हिंसा का सहारा लेकर बैरिकेडिंग तोड़ दिया और आगे बढ़ने लगे. बुराड़ी फ्लाईओवर के पास हिंसक भीड़ को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बल लगे हुए थे, लेकिन भीड़ ने हमला कर असिस्टेंट कमाडेंट सहित 30 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए लाल किला की तरफ बढ़ गये. इस घटना में सरकारी और निजी वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस बाबत बुराडी थाने में दंगा करने, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी कर्मी पर हमला करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था.

तीन दंगाइयों को SIT ने पकड़ा
डीसीपी अंटो अल्फोंस ने इस मामले की जांच के लिए तीन एसीपी के नेतृत्व में सात सदस्यीय एसआईटी गठित की थी. सात सदस्यीय टीम ने वीडियो आदि के माध्यम से गुरुप्रकाश, गुरजीत और राजेंद्र को गिरफ्तार किया है. ये लोग स्वरूप नगर, मायापुरी और रघुवीर नगर इलाके से गिरफ्तार हुए हैं. अब तक पुलिस कुल 11 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है.

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस में हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा में शामिल तीन आरोपी अब तक गिरफ्तार हो गए हैं. उत्तर जिला पुलिस ने ये कार्रवाई की. अब तक कुल 11 दंगाई गिरफ्तार हो चुके हैं. बुराड़ी फ्लाईओवर के पास पुलिसकर्मियों पर हमला किया था. हमले के बाकी आरोपियों की पुलिस टीम कर रही तलाशी कर रही है.

बुराड़ी हिंसा के तीन और आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने 26 जनवरी के दिन हिंसा में शामिल में तीन युवकों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. ये सभी युवक दिल्ली के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं. अब तक पुलिस ने कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

30 पुलिसकर्मी हुए थे घायल

जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी के दिन तय समय से पहले ही सिंघु बार्डर से ट्रैक्टर परेड शुरू हो गई. फिर भीड़ ने मुकरबा चौक पर हिंसा का सहारा लेकर बैरिकेडिंग तोड़ दिया और आगे बढ़ने लगे. बुराड़ी फ्लाईओवर के पास हिंसक भीड़ को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बल लगे हुए थे, लेकिन भीड़ ने हमला कर असिस्टेंट कमाडेंट सहित 30 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए लाल किला की तरफ बढ़ गये. इस घटना में सरकारी और निजी वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस बाबत बुराडी थाने में दंगा करने, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी कर्मी पर हमला करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था.

तीन दंगाइयों को SIT ने पकड़ा
डीसीपी अंटो अल्फोंस ने इस मामले की जांच के लिए तीन एसीपी के नेतृत्व में सात सदस्यीय एसआईटी गठित की थी. सात सदस्यीय टीम ने वीडियो आदि के माध्यम से गुरुप्रकाश, गुरजीत और राजेंद्र को गिरफ्तार किया है. ये लोग स्वरूप नगर, मायापुरी और रघुवीर नगर इलाके से गिरफ्तार हुए हैं. अब तक पुलिस कुल 11 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.