नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली की राज पार्क थाना पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस को चकमा देने के लिए अक्सर अपने नाम बदलता रहता था. यह शातिर आरोपी एक-दो नहीं बल्कि 134 से ज्यादा वारदातों में शामिल रहा है. आरोपी आदर्श नगर थाने का घोषित बदमाश भी है और वह हर बार जेल से बाहर आते ही आपराधिक वारदातों को अंजाम देना शुरू कर देता था. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही उसके पास से चाकू और चोरी की स्कूटी भी जब्त की गई है.
इसके बारे में डीसीपी हरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, राज पार्क थाने की एंटी स्नैचिंग टीम में शामिल हेड कॉन्स्टेबल घनश्याम और कांस्टेबल योगेश को इलाके में संदिग्धों पर निगाह रखने के निर्देश दिए गए थे. साथ ही वे तिहाड़ जेल से बाहर आए बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रहे थे. इसी कड़ी में शुक्रवार को दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर इंद्रा पार्क गेट, जलेबी चौक, सुल्तानपुरी के पास वाहन चेकिंग करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को स्कूटी से आते हुए देखा. पुलिस ने संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए आरोपी को रुकने का इशारा किया, जिसपर वह भागने लगा. हालांकि पुलिस टीम ने सक्रियता से उसका पीछा किया, जिसके दौरान आरोपी स्कूटी का संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया.
इसके बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया. बाद में उसकी पहचान झुग्गी लाल बाग, आजादपुर के रहने वाले अरुण के रूप में हुई. साथ ही यह भी सामने आया कि वह गोपू, विनय, सरदार, गुड़ी, कुणाल, मोनू, सचिन, राहुल, साहिल, सुरेंद्र आदी नामों से भी वारदातों को अंजाम दे चुका है. वहीं उसके पास से जब्त की गई स्कूटी भी हरी नगर इलाके से चोरी की हुई निकली है.
डीसीपी हरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि आरोपी एक या दो नहीं बल्कि 134 आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान उसके पास से चाकू भी बरामद किया है. फिल्हाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-नोएडा में टप्पेबाजी कर ठगी को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश, तीन सदस्य गिरफ्तार