ETV Bharat / state

हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी की पुलिस ने दबोचा - हत्या के मामले में वांछित

दिल्ली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि आरोपी मेरठ से दिल्ली अपने दोस्त से मिलने आने वाला है, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर इसे गिरफ्तार कर लिया.

हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी की पुलिस ने दबोचा
हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी की पुलिस ने दबोचा
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 7:18 PM IST

नई दिल्ली: रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम की टीम ने हत्या के प्रयास मामले में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान यूपी का मेरठ निवासी सुमित बरार के रूप में हुई है. यह हत्या के मामले में वांछित था. दरअसल रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम को सड़क और जघन्य अपराध पर अंकुश लगाने व उन पर नाकेल कसने का जिमा सौंपा गया था.

इसी कड़ी में स्पेशल स्टाफ की टीम को एक खूंखार अपराधी के बारे में गुप्त सूचना मिली कि वह रोहिणी इलाके में मौजूद है. गुप्त सूचना के बाद स्पेशल स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया और रोहिणी इलाके में जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा. आगे की जांच के दौरान टीम ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

जिले के डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था और रोहिणी इलाके में अपने दोस्त से मिलने मेरठ से आया था. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले भी हत्या के एक मामले शामिल पाया गया है

ये भी पढ़ें: दिल्ली: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एलजी आवास का घेराव किया

बहरहाल पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हत्या के प्रयास का मामला सुलझाकर एक बड़ी सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस अब आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः उड़ान में बदसलूकी का मामला : आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार

नई दिल्ली: रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम की टीम ने हत्या के प्रयास मामले में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान यूपी का मेरठ निवासी सुमित बरार के रूप में हुई है. यह हत्या के मामले में वांछित था. दरअसल रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम को सड़क और जघन्य अपराध पर अंकुश लगाने व उन पर नाकेल कसने का जिमा सौंपा गया था.

इसी कड़ी में स्पेशल स्टाफ की टीम को एक खूंखार अपराधी के बारे में गुप्त सूचना मिली कि वह रोहिणी इलाके में मौजूद है. गुप्त सूचना के बाद स्पेशल स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया और रोहिणी इलाके में जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा. आगे की जांच के दौरान टीम ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

जिले के डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था और रोहिणी इलाके में अपने दोस्त से मिलने मेरठ से आया था. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले भी हत्या के एक मामले शामिल पाया गया है

ये भी पढ़ें: दिल्ली: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एलजी आवास का घेराव किया

बहरहाल पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हत्या के प्रयास का मामला सुलझाकर एक बड़ी सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस अब आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः उड़ान में बदसलूकी का मामला : आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.