नई दिल्ली: लॉकडाउन लगने के बाद सरकार द्वारा सभी जरूरी सुविधाओं को चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन मंगोलपुरी पेट्रोल पंप की कहानी कुछ और ही बयान कर रही है. यहां पर पेट्रोल और डीजल तो उपलब्ध है लेकिन गाड़ी के टायरों में हवा भरने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस वजह से यहां पर आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा हैं.
पेट्रोल पंप एडमिनिस्ट्रेशन की लापरवाही आ रही सामने
एक तरफ सरकार द्वारा यह कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान अस्पताल, खाने-पीने की चीजों की दुकान, मेडिकल शॉप और पेट्रोल पंप आदि खुले रहेंगे और यहां सभी सुविधाएं मिलेंगी. लेकिन इस पेट्रोल पंप पर सिर्फ वही सुविधा उपलब्ध है जिसके लिए लोग पैसे देते हैं. और जो सुविधा फ्री में लोगों को दी जाती है वह सुविधा पेट्रोल पंप द्वारा बंद कर दी गई है. ये सब चीजें पेट्रोल पंप एडमिनिस्ट्रेशन की लापरवाही का सबूत दे रहे हैं.
हवा भरने की मशीन खराब होने का दे रहे बहाना
पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए एक शख्स राकेश कुमार ने बताया कि जब उन्होंने पेट्रोल भरवाने के बाद हवा भरवाने के लिए पूछा तो पेट्रोल पंप कर्मी ने साफ इनकार कर दिया. कारण पूछने पर पेट्रोल पंप कर्मी ने जवाब दिया कि हवा भरने वाला व्यक्ति छुट्टी पर गया हुआ है और मशीन खराब है.
टायर में हवा कम होने से बढ़ता है एक्सीडेंट का खतरा
लॉकडाउन के समय में पेट्रोल पंप की स्थिति लोगों को परेशानी में डाल रही है. क्योंकि गाड़ी में हवा कम होने की वजह से एक्सीडेंट की संभावनाएं सबसे ज्यादा होती है और इसमे पेट्रोल पंप की लापरवाही साफ-साफ नजर आ रही है. इस बारे में जब पेट्रोल पंप के मैनेजर से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया.