ETV Bharat / state

तिमारपुर: वजीराबाद में जलभराव और गंदगी की समस्या से जूझ रहे लोग, जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान - जलभराव और गंदगी से लोग परेशान

तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद इलाके की बदहाली के हालात किसी से छिपे नहीं हैं. आए दिन इलाके में हादसे हो रहे हैं, जिसकी वजह से इलाके के लोग परेशान हैं. बीते दिनों हुई लगातार बारिश के बाद इलाके में हर जगह जलभराव बना हुआ है. इलाके में खाली पड़े प्लॉट तालाब बन गए हैं, पानी की निकासी के लिए बनी नालियां टूटी होने की वजह से नाले की गंदगी भी सड़कों पर आ गई है. जिससे लोगों को जीना दूभर हो गया है.

water logging and dirt problem
जलभराव और गंदगी की समस्या से जूझ रहे लोग
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 10:47 AM IST

नई दिल्ली: तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद इलाके की बदहाली से लोग परेशान हैं. जलभराव की वजहल से लोगों का गलियों में चलने के लिए जगह नहीं मिल रही है. लोग सड़क पर बने तालाब में चलने को मजबूर हैं. वहीं गंदगी से होने वाले बदबू के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है. लेकिन इलाके के जनप्रतिनिधि हैं कि उन्हें इलाके के लोगों की परेशानी से कोई मतलब ही नहीं है.

इलाके के लोगों का कहना है कि जलभराव और गंदगी की समस्या को लेकर जब जनप्रतिनिधि के पास जाते हैं तो निगम पार्षद विधायक के पास भेजती है और विधायक निगम पार्षद के पास भेजता है. दोनों की राजनीति के बीच इलाके के लोग क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पिस रहे हैं और बदहाली में जीने को मजबूर हैं.

जलभराव और गंदगी की समस्या से जूझ रहे लोग.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: आज से पूरे हफ्ते जारी रहेगा बूंदाबांदी, तापमान में आएगी गिरावट

ETV भारत से बात करते हुए इलाके के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में गंदगी और जलभराव की समस्या सालों से है. कोई भी प्रतिनिधि क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसकी वजह से इलाके में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. बरसात की वजह से बिजली के खंभों में करंट आता है, जिससे हाल में ही एक बच्चे की करंट लगने से हालत खराब हो गई, जबकि एक शख्स की मौत हो गई. गलियों में पानी भरा हुआ है और खाली पड़े प्लॉट तालाब बने हुए हैं, जिनमें बच्चों के गिरने का डर बना रहता है. यदि कोई हादसा हो गया तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी. इलाके के लोग अपने बच्चों को घरों से बाहर भेजने में डरते हैं.

ये भी पढ़ें: सांसद गौतम गंभीर ने सुनी जनता की समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन

इलाके के लोगों का कहना है कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक और निगम पार्षद सभी के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. और तो और विधायक कार्यालय में नहीं मिलते हैं. नालों की सफाई नहीं होने से नाले और नालियां सब बंद पड़े हुए हैं और गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोगों के घरों की हालत बहुत ही खराब है. घरों में पानी भरने के बाद लोगों का रहना, खाना और सोना मुश्किल हो रहा है. जिसकी वजह से अब इलाके के लोग समस्या के निदान के लिए अपने जनप्रतिनिधियों की ओर देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नर्सिंग होम में भरा नाले का गंदा पानी, नहीं पहुंच सकता कोई वाहन

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल ने तिमारपुर की कांग्रेस निगम पार्षद अमरलता सांगवान और आप विधायक दलीप पांडेय दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि नालियों और जलभराव की समस्या का निदान करना निगम पार्षद का काम है, जबकि इलाके की टूटी हुई सड़कों को बनवाना विधायक का काम है. कोई भी प्रतिनिधि अपने काम का सही से निर्वहन नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से इलाके के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. नेताओं को जनता के साथ मिलकर काम करना चाहिए ताकि जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का निदान हो. साथ ही मेयर ने कहा कि वह लोगों की शिकायत मिलने के बाद क्षेत्र का अधिकारियों को लेकर खुद दौरा करेंगे और जल्द से जल्द समस्याओं का निदान करने की कोशिश भी करेंगे.

नई दिल्ली: तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद इलाके की बदहाली से लोग परेशान हैं. जलभराव की वजहल से लोगों का गलियों में चलने के लिए जगह नहीं मिल रही है. लोग सड़क पर बने तालाब में चलने को मजबूर हैं. वहीं गंदगी से होने वाले बदबू के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है. लेकिन इलाके के जनप्रतिनिधि हैं कि उन्हें इलाके के लोगों की परेशानी से कोई मतलब ही नहीं है.

इलाके के लोगों का कहना है कि जलभराव और गंदगी की समस्या को लेकर जब जनप्रतिनिधि के पास जाते हैं तो निगम पार्षद विधायक के पास भेजती है और विधायक निगम पार्षद के पास भेजता है. दोनों की राजनीति के बीच इलाके के लोग क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पिस रहे हैं और बदहाली में जीने को मजबूर हैं.

जलभराव और गंदगी की समस्या से जूझ रहे लोग.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: आज से पूरे हफ्ते जारी रहेगा बूंदाबांदी, तापमान में आएगी गिरावट

ETV भारत से बात करते हुए इलाके के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में गंदगी और जलभराव की समस्या सालों से है. कोई भी प्रतिनिधि क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसकी वजह से इलाके में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. बरसात की वजह से बिजली के खंभों में करंट आता है, जिससे हाल में ही एक बच्चे की करंट लगने से हालत खराब हो गई, जबकि एक शख्स की मौत हो गई. गलियों में पानी भरा हुआ है और खाली पड़े प्लॉट तालाब बने हुए हैं, जिनमें बच्चों के गिरने का डर बना रहता है. यदि कोई हादसा हो गया तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी. इलाके के लोग अपने बच्चों को घरों से बाहर भेजने में डरते हैं.

ये भी पढ़ें: सांसद गौतम गंभीर ने सुनी जनता की समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन

इलाके के लोगों का कहना है कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक और निगम पार्षद सभी के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. और तो और विधायक कार्यालय में नहीं मिलते हैं. नालों की सफाई नहीं होने से नाले और नालियां सब बंद पड़े हुए हैं और गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोगों के घरों की हालत बहुत ही खराब है. घरों में पानी भरने के बाद लोगों का रहना, खाना और सोना मुश्किल हो रहा है. जिसकी वजह से अब इलाके के लोग समस्या के निदान के लिए अपने जनप्रतिनिधियों की ओर देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नर्सिंग होम में भरा नाले का गंदा पानी, नहीं पहुंच सकता कोई वाहन

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल ने तिमारपुर की कांग्रेस निगम पार्षद अमरलता सांगवान और आप विधायक दलीप पांडेय दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि नालियों और जलभराव की समस्या का निदान करना निगम पार्षद का काम है, जबकि इलाके की टूटी हुई सड़कों को बनवाना विधायक का काम है. कोई भी प्रतिनिधि अपने काम का सही से निर्वहन नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से इलाके के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. नेताओं को जनता के साथ मिलकर काम करना चाहिए ताकि जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का निदान हो. साथ ही मेयर ने कहा कि वह लोगों की शिकायत मिलने के बाद क्षेत्र का अधिकारियों को लेकर खुद दौरा करेंगे और जल्द से जल्द समस्याओं का निदान करने की कोशिश भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.