नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए थाना प्रेम नगर SHO आदित्य रंजन कॉलोनियों में और चौक चौराहे पर राउंड लगाते नजर आए. कर्फ्यू का कड़ाई से पालन हो इसे सुनिश्चित करने के लिए लगातार गश्त कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण का मामला दिल्ली में लगातार बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-ताकि न हो रेमडेसिवीर और ऑक्सीजन की किल्लत, नियुक्त किए गए नोडल ऑफिसर
लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक किया गया
किराड़ी के मुबारकपुर रोड पर दिल्ली पुलिस सभी वाहन चालकों को रोककर छानबीन कर रही है. साथ ही दिल्ली पुलिस लोगों को समझा भी रही है कि अगर बहुत जरूरत हो तो ही आप बाहर निकलें. इसके बावजूद भी बिना ई पास और बिना आई कार्ड के लोग सड़कों पर नजर आए. कल के मुकाबले आज बहुत कम लोग सड़कों पर नजर आए.
आई कार्ड और बिना ई पास के निकले लोग
बिना आई कार्ड और बिना ई पास के निकल रहे एक लड़के ने बताया कि वो कर्ण विहार पार्ट 2 में चटपटी दिल्ली के नाम से रेस्टोरेंट है उसी रेस्टोरेंट में वो काम करता है. क्योंकि ऑनलाइन डिलीवरी का हमारा काम है. लेकिन हमारे पास ना तो ई पास है और ना ही कोई कार्ड. ई पास के लिए अप्लाई किया था, लेकिन कैंसिल हो गया. केजरीवाल सरकार ने ऑनलाइन डिलीवरी के लिए परमिशन दे रखी है इसलिए बाहर निकलना पड़ा.
बिना मास्क के सड़कों पर नजर आये लोग
सुनील ठाकुर आरडब्ल्यूए के प्रधान ने बताया कि दिल्ली पुलिस को और सख्त होने की जरूरत है. क्योंकि सब्जी की रेहड़ी पर 8 से 10 लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. बिना मास्क के सड़कों पर लोग नजर आ रहे हैं. दिल्ली सरकार ने कर्फ्यू लगा कर फैसला तो अच्छा किया है. लेकिन लोग पालन नहीं कर रहे हैं.