ETV Bharat / state

दिल्ली: अवंतिका मार्केट में लोगों ने सीवर की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन, सड़क को किया जाम - आप विधायक महेंद्र गोयल

दिल्ली के अवंतिका मार्केट में बुधवार को स्थानीय लोगों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. स्थानीय लोगों ने सीवर की समस्या को लेकर आप विधायक महेंद्र गोयल को घेरते हुए जमकर नारेबाजी की और सड़क जाम कर दी. इससे वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा.

People protested in Avantika market
People protested in Avantika market
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 12:55 PM IST

सीवर की समस्या को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजधानी में लोगों ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिला है. बुधवार को अवंतिका मार्केट में स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. स्थानीय लोगों ने आप विधायक महेंद्र गोयल के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए अवंतिका मार्केट की मुख्य सड़क को ही बंद कर दिया. दरअसल स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सीवर की पाइपलाइन टूट जाने के कारण गंदे पानी की सप्लाई हो रही है और लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं.

लोगों ने कहा कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जो कई बीमारियों का कारण बन रही है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आमजन के इस विरोध प्रदर्शन के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया, जिसके कारण राहगीरों और वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि इस समस्या को लेकर लोगों ने कई बार विधायक को अवगत कराया, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. घंटों चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखते मौके पर एसएचओ और एसीपी भी पहुंचे, जिसके बाद लोगों ने बड़ी मिन्नतों के बाद जाम खोला.

यह भी पढ़ें-तुगलकाबाद किले को अतिक्रमण मुक्त करने का नोटिस, लोगों ने सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

हालांकि लोगों के बढ़ते हंगामे को देखत हुए मौके पर नव निर्वाचित निगम पार्षद भी पहुंचे और लोगों को शांत कराते हुए उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया. अब यह देखना होगा की गंदे पानी की सप्लाई की समस्या का समाधान कब तक हो पाता है.

यह भी पढ़ें-आजादपुर मंडी में जाम की समस्या लोगों के लिए बनी परेशानी, अधिकारियों का नहीं है ध्यान

सीवर की समस्या को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजधानी में लोगों ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिला है. बुधवार को अवंतिका मार्केट में स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. स्थानीय लोगों ने आप विधायक महेंद्र गोयल के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए अवंतिका मार्केट की मुख्य सड़क को ही बंद कर दिया. दरअसल स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सीवर की पाइपलाइन टूट जाने के कारण गंदे पानी की सप्लाई हो रही है और लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं.

लोगों ने कहा कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जो कई बीमारियों का कारण बन रही है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आमजन के इस विरोध प्रदर्शन के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया, जिसके कारण राहगीरों और वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि इस समस्या को लेकर लोगों ने कई बार विधायक को अवगत कराया, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. घंटों चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखते मौके पर एसएचओ और एसीपी भी पहुंचे, जिसके बाद लोगों ने बड़ी मिन्नतों के बाद जाम खोला.

यह भी पढ़ें-तुगलकाबाद किले को अतिक्रमण मुक्त करने का नोटिस, लोगों ने सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

हालांकि लोगों के बढ़ते हंगामे को देखत हुए मौके पर नव निर्वाचित निगम पार्षद भी पहुंचे और लोगों को शांत कराते हुए उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया. अब यह देखना होगा की गंदे पानी की सप्लाई की समस्या का समाधान कब तक हो पाता है.

यह भी पढ़ें-आजादपुर मंडी में जाम की समस्या लोगों के लिए बनी परेशानी, अधिकारियों का नहीं है ध्यान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.