नई दिल्ली: दिल्ली में गर्मी का मौसम आते ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है. दिल्ली के किराड़ी में स्थानीय लोगों ने पानी की समस्या को लेकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ जमकर नारेबाजी. प्रदर्शनकारियों ने पानी की समस्या का जल्द समाधान नहीं करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.
गर्मी का मौसम आते ही राजधानी दिल्ली में पानी की समस्या होने लगी है. दिल्ली में लगातार हो रही पानी की किल्लत को लेकर किराड़ी विधानसभा के अंतर्गत प्रेम नगर में स्थानीय लोगों ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर चक्का जाम कर लोगों ने अपना रोष व्यक्त किया. पानी की कमी से जूझ रहे इलाके के लोगों ने स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि "पिछले दो महीने से पानी के लिए तरस रहे हैं, लेकिन शासन से लेकर प्रशासन तक कोई भी इसकी सुध नहीं ले रहा है." प्रदर्शनकारियों ने कहा कि "इलाके में पानी नहीं आने की वजह के यहां के स्थानीय लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं" वहीं प्रदर्शनकारियों का ये भी कहना है कि "विधायक, दिल्ली सरकार और जल बोर्ड के अधिकारी से गुहार तक लगा चुके हैं ताकि पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए, लेकिन स्थिति जस के तस बनी हुई है." प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि "अगर पानी की समस्या दूर नही हुई तो विधायक ऑफिस का घेराव करने से गुरेज नहीं करेंगे."
बहरहाल, राजधानी दिल्ली में हर साल गर्मी का मौसम में पानी की किल्लत शुरू हो जाती है. लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं देता है. हर साल यहां के लोग पानी की समस्या से जूझते रहते हैं. इस साल भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पानी की समस्या शुरू हो गई है, लेकिन इस बार लोग आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. इसी का परिणाम है कि अब लोग मजबूर होकर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि लोगों के इस प्रदर्शन का विधायक, दिल्ली सरकार और जल बोर्ड के अधिकारियों पर इसका कितना असर पड़ता है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप