ETV Bharat / state

रोहिणी में महिला डॉग लवर को सोसायटी के लोगों ने दी अंजाम भुगतने की धमकी - threatened to Female dog lover in rohini

दिल्ली के रोहिणी में एक महिला डॉग लवर को पुलिस में शिकायत करना महंगा पड़ गया. महिला डॉग लवर ने सोसायटी में ही रहने वाले कुछ लोगों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक उसने गली से गायब हुए कुत्तों की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी, जिसमें सोसायटी के कुछ लोगों की संलिप्तता पर आशंका जाहिर की थी. इसी से नाराज लोगों ने महिला को धमकी दी थी. महिला ने इस संबंध में पुलिस को दी लिखित शिकायत, पुलिस जांच में जुटी.

सोसायटी के लोगों ने दी महिला डॉग लवर को जान से मारने की घमकी
सोसायटी के लोगों ने दी महिला डॉग लवर को जान से मारने की घमकी
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 9:07 PM IST

सोसायटी के लोगों ने दी महिला डॉग लवर को जान से मारने की घमकी

नई दिल्ली: दिल्ली और आस-पास के इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है, आए दिन ऐसी खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बीच दिल्ली में एक डॉग लवर को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 13 स्थित झंग अपार्टमेंट में रहने वाली जागृति अपार्टमेंट के आसपास घूमने वाले कुत्तों को खाना देती हैं और उनका यही स्वभाव उनके लिए खतरा बन गया.

दरअसल जागृति ने बताया कि करीब 20 दिन पहले उनकी अपार्टमेंट से कुछ कुत्ते गायब हो गए, जिसकी शिकायत उन्होंने नजदीक के केएन काटजू थाने में दर्ज कराई. इस बाबत उन्होंने थाने में कुछ लोगों पर शंका जाहिर करते हुए सीसीटीवी भी उपलब्ध कराया. इस पर सोसायटी में रहने वाले कुछ लोग जागृति से नाराज हो गए. जागृति के मुताबिक बीते कल यानी शुक्रवार को जब वो सोसायटी के बाहर निकली हुई थी, तो अपार्टमेंट में ही रहने वाले कुछ लोगों ने जागृति को जान से मारने की धमकी दी. जागृति का कहना है कि इन लोगों ने जागृति के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बदसलूकी की. जागृति के मुताबिक कुत्ते की शिकायत को लेकर ये लोग नाराज थे और इसी कारण इन लोगों ने धमकी दी.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में निजी केंद्रों पर भी होगा गर्भवती महिलाओं का फ्री अल्ट्रासाउंड

हालांकि इस बाबत जागृति ने पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस ने पीड़ित महिला को ठोस कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है. आपको बता दें कि जागृति अक्सर सड़क पर घूम रहे कुत्तों को खाना देने के अलावा हर समय उनकी देखभाल करती रहती हैं. ऐसे में देखना लाजमी होगा कि गली मोहल्ले में घूमने वाले कुत्तों की परवाह करना ऐसे डॉग लवर को किस तरह भारी पड़ जाता है.

इसे भी पढ़ें: न्यू अशोक नगरः नाबालिग लड़की से यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर बनाए थे संबंध

सोसायटी के लोगों ने दी महिला डॉग लवर को जान से मारने की घमकी

नई दिल्ली: दिल्ली और आस-पास के इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है, आए दिन ऐसी खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बीच दिल्ली में एक डॉग लवर को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 13 स्थित झंग अपार्टमेंट में रहने वाली जागृति अपार्टमेंट के आसपास घूमने वाले कुत्तों को खाना देती हैं और उनका यही स्वभाव उनके लिए खतरा बन गया.

दरअसल जागृति ने बताया कि करीब 20 दिन पहले उनकी अपार्टमेंट से कुछ कुत्ते गायब हो गए, जिसकी शिकायत उन्होंने नजदीक के केएन काटजू थाने में दर्ज कराई. इस बाबत उन्होंने थाने में कुछ लोगों पर शंका जाहिर करते हुए सीसीटीवी भी उपलब्ध कराया. इस पर सोसायटी में रहने वाले कुछ लोग जागृति से नाराज हो गए. जागृति के मुताबिक बीते कल यानी शुक्रवार को जब वो सोसायटी के बाहर निकली हुई थी, तो अपार्टमेंट में ही रहने वाले कुछ लोगों ने जागृति को जान से मारने की धमकी दी. जागृति का कहना है कि इन लोगों ने जागृति के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बदसलूकी की. जागृति के मुताबिक कुत्ते की शिकायत को लेकर ये लोग नाराज थे और इसी कारण इन लोगों ने धमकी दी.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में निजी केंद्रों पर भी होगा गर्भवती महिलाओं का फ्री अल्ट्रासाउंड

हालांकि इस बाबत जागृति ने पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस ने पीड़ित महिला को ठोस कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है. आपको बता दें कि जागृति अक्सर सड़क पर घूम रहे कुत्तों को खाना देने के अलावा हर समय उनकी देखभाल करती रहती हैं. ऐसे में देखना लाजमी होगा कि गली मोहल्ले में घूमने वाले कुत्तों की परवाह करना ऐसे डॉग लवर को किस तरह भारी पड़ जाता है.

इसे भी पढ़ें: न्यू अशोक नगरः नाबालिग लड़की से यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर बनाए थे संबंध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.