ETV Bharat / state

तिमारपुर: संगम विहार कॉलोनी के लोग पानी नहीं मिलने से परेशान - problems of the people of sangam vihar colony

दिल्ली में पीने के पानी की समस्या के चलते लोग काफी परेशान हैं. और अब गर्मी भी शुरू हो चुकी है. लोगों का कहना है कि केजरीवाल सरकार लोगों को पानी देने में नाकाम साबित हो रही है.

Water problem in Sangam Vihar Colony
संगम विहार कॉलोनी में पानी की समस्या
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 1:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में पीने के पानी की समस्या के चलते लोग काफी परेशान हैं. और अब गर्मी भी शुरू हो चुकी है. लोगों का कहना है कि केजरीवाल सरकार लोगों को पानी देने में नाकाम साबित हो रही है.

संगम विहार कॉलोनी में पानी की समस्या

वहीं इलाके में कभी कभार पानी आता है तो गंदा और बदबूदार पानी आता है. जिसकी वजह से लोग उसे खाना बनाने और जरूरी कामों में प्रयोग नहीं कर सकते. जिसके लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई लेकिन साफ पानी नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर बनने लगे पक्के मकान, भौतिक सुविधाओं से तैयार किसानों की ट्रॉलियां


संगम विहार लोग सरकार से मांग रहे हैं पानी

तिमारपुर विधानसभा की संगम विहार कॉलोनी के लोगों का कहना है कि वह दशकों से इस कॉलोनी में रह रहे हैं और दिल्ली जल बोर्ड के पानी की पाइप लाइन भी यहां पर बिछी हुई है. उसके बावजूद भी लोगों को पीने के लिए दिल्ली जल बोर्ड का पानी नहीं मिल रहा है.

तीसरे दिन इलाके में पानी आता है वह भी गंदा, बदबूदार और कीचड़ जैसा पानी आता है. जिसे खाना बनाने, नहाने - धोने आदि कामों में प्रयोग नहीं कर सकते, उसके लिए बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर हैं. यह बोतल का पानी करीब 15 से 20 रुपये की एक बोतल है अभी तक तो सर्दियों का मौसम था, जैसे तैसे काम चला रहे थे लेकिन अब गर्मियां आ गई है.

गर्मियों में पानी की भयंकर किल्लत होती है. उसकी पूर्ति के लिए लोग पानी माफियों से बोतल बंद पानी खरीदने के लिए अपनी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा खर्च करना पड़ता है. जिसके चलते लोगों को घर खर्च चलाने में काफी परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें- बुराड़ी: फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, डकैती और रंगदारी के मामले में काट चुका है जेल


बोतल बंद पानी खरीदने को मजबूर

वहीं इलाके के लोगों ने बताया कि इस बारे में कई बार दिल्ली सरकार के संबंधित विभाग और प्रतिनिधियों से शिकायत भी की गई, लेकिन सभी इलाके के लोगों की समस्या का समाधान करने में नाकाम रहे हैं.

वजह चाहे कुछ भी हो लेकिन इलाके के लोग दिल्ली सरकार के फ्री पानी के वादे को मुद्दा बनाकर इलाके में रोष व्यक्त व्यक्त कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि दिल्ली सरकार लोगों को पीने के लिए पानी दे और उसके बदले पैसे ले ले, जिससे लोगों को पीने के लिए पानी तो मिलेगा. साथ ही लोगों को काफी राहत मिलेगी और बोतल बंद पानी नहीं खरीदना पड़ेगा.

जनप्रतिनिधियों से कई बार लगाई गुहार

तिमारपुर विधानसभा के विधायक दिलीप पांडे का कार्यालय भी मुखर्जी नगर इलाके के दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय में ही है. उसके बावजूद भी कॉलोनी के लोग पानी नहीं मिलने के चलते परेशान हैं.

जिसकी गुहार वह संबंधित विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से लगा लगा कर थक चुके हैं और अब पीने के लिए पानी मांग रहे हैं. जिससे लोगों की आमदनी का एक बड़ा हिस्सा पानी खरीदने से बच सके.

नई दिल्ली: दिल्ली में पीने के पानी की समस्या के चलते लोग काफी परेशान हैं. और अब गर्मी भी शुरू हो चुकी है. लोगों का कहना है कि केजरीवाल सरकार लोगों को पानी देने में नाकाम साबित हो रही है.

संगम विहार कॉलोनी में पानी की समस्या

वहीं इलाके में कभी कभार पानी आता है तो गंदा और बदबूदार पानी आता है. जिसकी वजह से लोग उसे खाना बनाने और जरूरी कामों में प्रयोग नहीं कर सकते. जिसके लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई लेकिन साफ पानी नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर बनने लगे पक्के मकान, भौतिक सुविधाओं से तैयार किसानों की ट्रॉलियां


संगम विहार लोग सरकार से मांग रहे हैं पानी

तिमारपुर विधानसभा की संगम विहार कॉलोनी के लोगों का कहना है कि वह दशकों से इस कॉलोनी में रह रहे हैं और दिल्ली जल बोर्ड के पानी की पाइप लाइन भी यहां पर बिछी हुई है. उसके बावजूद भी लोगों को पीने के लिए दिल्ली जल बोर्ड का पानी नहीं मिल रहा है.

तीसरे दिन इलाके में पानी आता है वह भी गंदा, बदबूदार और कीचड़ जैसा पानी आता है. जिसे खाना बनाने, नहाने - धोने आदि कामों में प्रयोग नहीं कर सकते, उसके लिए बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर हैं. यह बोतल का पानी करीब 15 से 20 रुपये की एक बोतल है अभी तक तो सर्दियों का मौसम था, जैसे तैसे काम चला रहे थे लेकिन अब गर्मियां आ गई है.

गर्मियों में पानी की भयंकर किल्लत होती है. उसकी पूर्ति के लिए लोग पानी माफियों से बोतल बंद पानी खरीदने के लिए अपनी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा खर्च करना पड़ता है. जिसके चलते लोगों को घर खर्च चलाने में काफी परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें- बुराड़ी: फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, डकैती और रंगदारी के मामले में काट चुका है जेल


बोतल बंद पानी खरीदने को मजबूर

वहीं इलाके के लोगों ने बताया कि इस बारे में कई बार दिल्ली सरकार के संबंधित विभाग और प्रतिनिधियों से शिकायत भी की गई, लेकिन सभी इलाके के लोगों की समस्या का समाधान करने में नाकाम रहे हैं.

वजह चाहे कुछ भी हो लेकिन इलाके के लोग दिल्ली सरकार के फ्री पानी के वादे को मुद्दा बनाकर इलाके में रोष व्यक्त व्यक्त कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि दिल्ली सरकार लोगों को पीने के लिए पानी दे और उसके बदले पैसे ले ले, जिससे लोगों को पीने के लिए पानी तो मिलेगा. साथ ही लोगों को काफी राहत मिलेगी और बोतल बंद पानी नहीं खरीदना पड़ेगा.

जनप्रतिनिधियों से कई बार लगाई गुहार

तिमारपुर विधानसभा के विधायक दिलीप पांडे का कार्यालय भी मुखर्जी नगर इलाके के दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय में ही है. उसके बावजूद भी कॉलोनी के लोग पानी नहीं मिलने के चलते परेशान हैं.

जिसकी गुहार वह संबंधित विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से लगा लगा कर थक चुके हैं और अब पीने के लिए पानी मांग रहे हैं. जिससे लोगों की आमदनी का एक बड़ा हिस्सा पानी खरीदने से बच सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.