ETV Bharat / state

'नेता वोट मांगने आएंगे तो उनका स्वागत जूतों से करेंगे' - north west delhi news in hindi

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के सरकारी तालाब में अवैध तरीके से मछली पालन के कारण हजारों मछलियां मर गई. जिनकी वजह से आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को बीमारियां हो रही हैं. लोगों ने कहा कि जल्द ही हमारी समस्या का समाधान नही हुआ तो जो नेता वोट मांगने आएंगे उनको स्वागत जूतों से करेंगे

'नेता वोट मांगने आएंगे तो उनका स्वागत जूतों से करेंगे'
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 2:52 PM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के सत्य विहार में दिल्ली सरकार के तालाब के अंदर अवैध रूप से मछली पालन का गोरखधंधा पिछले कई सालों से चल रहा है. अब कुछ दिनों पहले किसी बीमारी की वजह से मछलियां तालाब के अंदर मर गई. जिनकी वजह से आसपास के इलाकों में बदबू फैल रही है, लोगों का अपने घरों में रहना मुश्किल हो गया है.

'कोई सुनवाई नहीं होती'
इसकी शिकायत कई बार लोगों ने स्थानीय निगम पार्षद और स्थानीय विधायक संजीव झा से की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब भी शिकायत करने के लिए नेताओं के पास जाते हैं तो हमारी कोई सुनता ही नहीं है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तालाब दिल्ली सरकार का है और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा देश के सभी तालाबों का जीर्णोद्धार करने का आदेश पारित किए हुए भी कई साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक बुराड़ी विधानसभा में 6 में से एक भी तालाब का जीर्णोद्धार नहीं हुआ है. गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

मालिक हो गया फरार
अवैध रूप से सत्य बिहार के तालाब में मछली पालन का गोरखधंधा काफी समय से चल रहा था. जब मछलियां मर गई तो मछलियों का कारोबार करने वाला मालिक दलीप यहां से फरार हो गया.

'नेता वोट मांगने आएंगे तो उनका स्वागत जूतों से करेंगे'

तालाब में मछलियों के मरने से इलाके में गंदी बदबू फैल रही है जिसकी वजह से घरों में रहना काफी मुश्किल हो गया है. कई दिनों तक लोग इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं. बदबू की वजह से उल्टियां हो रही हैं. स्थानीय नेता लोगों की समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं है.

नेता के खिलाफ लोगों में गुस्सा
इलाके के लोगों का कहना है कि इस बार यदि कोई नेता हम लोगों से वोट मांगने के लिए आएगा तो उसका सत्कार हम हाथ जोड़कर नहीं जूते मारकर करेंगे.

बुराड़ी विधायक संजीव झा के प्रतिनिधि सचिन यादव ने बताया कि खुद हमने भी कई बार समस्या को विधायक के संज्ञान में डाला है लेकिन किन्ही परेशानियों की वजह से इनका समाधान नहीं हो सका है.

लोगों की इसी समस्या के लिए अधिकारी यहां पर आएंगे और उन्हें समस्या से रूबरू कराया जाएगा. यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो मैं खुद भी विधायक के खिलाफ अनशन पर बैठूंगा.

नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के सत्य विहार में दिल्ली सरकार के तालाब के अंदर अवैध रूप से मछली पालन का गोरखधंधा पिछले कई सालों से चल रहा है. अब कुछ दिनों पहले किसी बीमारी की वजह से मछलियां तालाब के अंदर मर गई. जिनकी वजह से आसपास के इलाकों में बदबू फैल रही है, लोगों का अपने घरों में रहना मुश्किल हो गया है.

'कोई सुनवाई नहीं होती'
इसकी शिकायत कई बार लोगों ने स्थानीय निगम पार्षद और स्थानीय विधायक संजीव झा से की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब भी शिकायत करने के लिए नेताओं के पास जाते हैं तो हमारी कोई सुनता ही नहीं है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तालाब दिल्ली सरकार का है और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा देश के सभी तालाबों का जीर्णोद्धार करने का आदेश पारित किए हुए भी कई साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक बुराड़ी विधानसभा में 6 में से एक भी तालाब का जीर्णोद्धार नहीं हुआ है. गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

मालिक हो गया फरार
अवैध रूप से सत्य बिहार के तालाब में मछली पालन का गोरखधंधा काफी समय से चल रहा था. जब मछलियां मर गई तो मछलियों का कारोबार करने वाला मालिक दलीप यहां से फरार हो गया.

'नेता वोट मांगने आएंगे तो उनका स्वागत जूतों से करेंगे'

तालाब में मछलियों के मरने से इलाके में गंदी बदबू फैल रही है जिसकी वजह से घरों में रहना काफी मुश्किल हो गया है. कई दिनों तक लोग इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं. बदबू की वजह से उल्टियां हो रही हैं. स्थानीय नेता लोगों की समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं है.

नेता के खिलाफ लोगों में गुस्सा
इलाके के लोगों का कहना है कि इस बार यदि कोई नेता हम लोगों से वोट मांगने के लिए आएगा तो उसका सत्कार हम हाथ जोड़कर नहीं जूते मारकर करेंगे.

बुराड़ी विधायक संजीव झा के प्रतिनिधि सचिन यादव ने बताया कि खुद हमने भी कई बार समस्या को विधायक के संज्ञान में डाला है लेकिन किन्ही परेशानियों की वजह से इनका समाधान नहीं हो सका है.

लोगों की इसी समस्या के लिए अधिकारी यहां पर आएंगे और उन्हें समस्या से रूबरू कराया जाएगा. यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो मैं खुद भी विधायक के खिलाफ अनशन पर बैठूंगा.

Intro:नार्थवेस्ट दिल्ली, लोकेशन.. बुराड़ी, बाईट-- लोगों का वोक्सपोप, बुराड़ी आप विधायक संजीव झा प्रतिनिधि सचिन यादव । स्टोरी --- राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के सरकारी तालाब में अवैध तरीके से मछली पालन के कारण हजारों मछलियां मरी गई । जिनकी वजह से आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को बीमारियां हो रही है । स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के खिलाफ जमकर की नारेबाजी । लोगों ने कहा कि जल्द ही हमारी समस्या का समाधान नही हुआ तो इस बार यहां ओर कोई भी नेता वोट मांगने के लिए आता है तो उसका स्वागत हाथ जोड़कर नहीं जूते मार कर किया जाएगा । ब


Body:बुराड़ी विधानसभा के सत्य विहार में दिल्ली सरकार के तालाब के अंदर अवैध रूप से मछली पालन का गोरखधंधा पिछले कई सालों से चल रहा है । अब कुछ दिनों पहले किसी बीमारी की वजह से मछलियां तालाब के अंदर मर गई । जिनकी वजह से आसपास के इलाकों में बदबू फैल रही है जिसकी वजह से लोगों का अपने घरों में रहना मुश्किल हो गया है । इसकी शिकायत कई बार लोगों ने स्थानीय निगम पार्षद और स्थानीय विधायक संजीव झा से की । कई कई बार शिकायत करने के बाद भी इसका कोई समाधान नहीं हुआ । स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब भी शिकायत करने के लिए नेताओं के पास जाते हैं तो हमारी कोई सुनता ही नहीं है । यह तालाब दिल्ली सरकार का है और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा देश के सभी तालाबों का जीर्णोद्धार करने का आदेश पारित किए हुए भी कई साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक बुराड़ी विधानसभा में 6 में से एक भी तालाब का जीर्णोद्धार नहीं हुआ है । इस जोड़ में गंदगी का अंबार लगा हुआ है साथ ही अवैध रूप से सत्य बिहार के तालाब में मछली पालन का गोरखधंधा काफी समय से चल रहा था । जब मछलियां मर गई तो मछलियों का कारोबार करने वाला मालिक दलीप यहां से फरार हो गया । अब लोगों का आरोप है कि तालाब में मछलियों के मरने से इलाके में गंदी बदबू फैल रही है जिसकी वजह से घरों में रहना काफी मुश्किल हो गया है । कई दिनों तक लोग इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं बदबू की वजह से उल्टियां लग रही है और स्थानीय नेता लोगों की समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं है । इलाके के लोगों का कहना है कि इस बार यदि कोई नेता हम लोगों से वोट मांगने के लिए आएगा तो उसका सत्कार हम हाथ जोड़कर नहीं जूते मारकर करेंगे । इस बार जनता में स्थानीय नेताओं के खिलाफ काफी रोष है । बुराड़ी विधायक संजीव झा के प्रतिनिधि सचिन यादव ने बताया कि खुद हमने भी कई बार समस्या को विधायक के संज्ञान में डाला है लेकिन किन्ही परेशानियों की वजह से इनका समाधान नहीं हो सका है । आज लोगों की इसी समस्या के लिए अधिकारी यहां पर आएंगे और उन्हें समस्या से रूबरू कराया जाएगा । यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो मैं खुद भी विधायक के खिलाफ अनशन पर बैठूंगा ।


Conclusion:north west delhi.. location... burari.. बाईट.. लोगों का वोक्सपोप, आप विधायक प्रतिनिधि सचिन यादव । दिल्ली सरकार व दिल्ली नगर निगम के खिलाफ लोगों में इतना गुस्सा है कि वह दिल्ली सरकार हाय हाय और बीजेपी हाय हाय के नारे लगाकर सरकार को जता रहे हैं । इस बार यदि कोई नेता इलाके में वोट मांगने के लिए आता है तो उसका सत्कार हाथ जोड़कर नहीं जूते मार कर करेंगे । वोट मांगने नेता जनता का उल्लू बनाने के लिए आते हैं और जब समस्या के लिए स्थानीय लोग नेताओं के पास जाते हैं तो समस्या सुनने के लिए नेताओं के पास टाइम नहीं होता । अमित त्यागी 8588860035
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.