नई दिल्ली: राजधानी की बुराड़ी विधानसभा में सार्वजनिक शौचालय न होने से इलाके की जनता परेशान है. क्षेत्र के लोगों ने जनप्रतिनिधियों से सार्वजनिक शौचालय की मांग को लेकर कई बार गुहार लगाई है. वर्तमान में इलाके के लोग सड़क किनारे शौच करने को मजबूर हैं, जिसमें सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को होती है. वहीं इस दिशा में कोई काम न होने के चलते स्थानीय लोगों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी है.
बुराड़ी विधानसभा की आबादी करीब 10 लाख है, लेकिन इलाके में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है, जिससे इलाके के लोग घर से बाहर निकलने पर खुले में शौच करने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि इस बात को नहीं समझ पा रहे कि इलाके के लोगों को शौच करने में किन हालातों का सामना करना पड़ता है. एक तरफ प्रधानमंत्री भारत को खुले में शौच मुक्त करने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ सांसद, विधायक व नगर निगम द्वारा इलाकों में सालों से एक भी शौचालय नहीं बनवाया गया.
इस दौरान एक स्थानीय महिला ने बताया कि गर्भवती महिलाएं जब बाजार में खरीददारी करने निकलती हैं तो सार्वजनिक शौचालय न होने से उन्हें खुले में या दूसरों के घर शौच करने जाना पड़ता है. इसके अलावा स्कूल जाने वाली छात्राओं को भी इसी समस्या से जूझना पड़ता है.
इलाके के विधायक संजीव झा इस बार तीसरी बार विधायक बने हैं, लेकिन वह हर बार जगह न होने कि लाचारी जताकर जवाब नहीं देते. वहीं इलाके में सांसद का दरबार भी लगता है, जिसमें खुद सांसद मनोज तिवारी या उनके सचिव आते हैं. इसमें भी लोगों ने कई बार यह मुद्दा उठाया लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि बाहरी रिंगरोड बुराड़ी से लेकर हिरनकी पुस्ते तक करीब आठ किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क पर जनता के लिए एक भी शौचलय जनता ने लिए नहीं बनवाना नेताओं की कार्यशैली ओर उनकी सोच को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें-रघुबीर नगर में पानी की किल्लत, लोगों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोसा
इसके अतिरिक्त फूलबाग कलोनी के प्रधान आर.डी. पाल ने बताया कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को शायद बुराड़ी इलाका नजर नहीं आता. वे दिल्ली के दूसरे इलाकों के शौचलयों का निरीक्षण करती घूम रही हैं. और तो और अब तो निगम ओर दिल्ली में दोनों में आम आदमी पार्टी की सरकार है. उसके बाद भी बुराड़ी के लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं.
यह भी पढ़ें-तिलक नगर में गंदा पानी बना परेशानी का सबब, गुस्साए लोगों ने MLA दफ्तर पहुंचकर काटा बवाल