नई दिल्ली: दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद इलाके में हालात बदहाल हैं. इस इलाके में लोग अपनी गलियों में खुद ही मलबा डलवा कर समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल नालियों का पानी गलियों में भरता था, जिससे लोगों को अपने घरों व दुकानों में आने-जाने में काफी दिक्कत होती थी. कई बार स्थानीय निगम पार्षद और विधायक से भी शिकायत की गई, लेकिन किसी ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया.
अपने पैसों से लोग डलवा रहे हैं गलियों में मलबा
स्थानीय लोगों ने प्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार इलाके के निगम पार्षद और विधायक को भी समस्या के बारे में बताया गया, लेकिन किसी ने भी कोई ध्यान नहीं दिया. यह समस्या सालों से लोगों के सामने बनी हुई थी. बारिश होने पर गलियों में घुटनों तक पानी भरता और आम दिनों में भी नालियों में घरों से निकलने वाला पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में 24 घंटे भरा रहता है, जिसके चलते लोग अब अपने पैसों से मलबा डलवा रहे हैं, ताकि लोगों को आने-जाने में दिक्कत न हो.
प्रतिनिधियों पर लगाए अनदेखी के आरोप
लोगों का आरोप है कि जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते दुकानदारों ने एक हजार रुपये प्रति दुकान के हिसाब से पैसे इकट्ठे कर कई ट्राली मलबा डलवाया ताकि नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर ना आए. यह समाधान वैकल्पिक है, अभी समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ है. लेकिन लोग फिर भी अपने जनप्रतिनिधियों से आग्रह कर रहे हैं कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराए. सभी लोगों को इन्ही रास्तो से आना जाना होता है.
ये भी पढ़ें- मोदीनगर: फीस माफ ना होने से नाराज अभिभावकों ने की स्कूल पर तालाबंदी
जनप्रतिनिधियों के दावे धरातल पर फेल
हालांकि तिमारपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे विधायक हैं और कांग्रेस की निगम पार्षद अमरलता सांगवान हैं. दोनों ही अपने इलाके में काम कराने का दावा करते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी इलाके के हालात किसी से छिपी नहीं है.