नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने के बाद दिल्ली में लगातार हॉटस्पॉट और कंटोनमेंट इलाकों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब दिल्ली में 87 कंटोनमेंट जोन घोषित किए जा चुके हैं. उन्हीं में से एक जहांगीरपुरी इलाके में दिल्ली पुलिस हॉटस्पॉट और कंटोनमेंट जोन पर ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है. जहांगीरपुरी के बी और सी ब्लॉक में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या मिली है. जिसके बाद इन इलाकों को हॉटस्पॉट जोन घोषित किया गया है.
जनाजे में शामिल हुए लोगों की तलाश जारी
जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक में महिला की मौत के बात उसके जनाजे में शामिल हुए लोगों की तलाश कर उन्हें कोरेंटाइन किया जा रहा है. इलाके को दिल्ली सरकार की ओर से कंटोनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में भी कोरोना संक्रमित डॉक्टर और नर्स के मिलने के बाद जहांगीरपुरी थाने के पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
सामने आ रहे हैं नए मामले
यदि जहांगीरपुरी इलाके की बात की जाए, तो थोड़े से ही इलाके में कुछ ही समय में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ी है. जिसके लिए दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठा रही है. नगर निगम और सरकार की ओर से लगातार सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
ड्रोन से हो रही है निगरानी
साथ ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने की अपील भी की जा रही है. उसके बावजूद भी लोग सड़कों पर निकल रहे हैं. पुलिस बल भी मुस्तैदी के साथ अपना काम कर रहा है. लेकिन उसके बावजूद भी लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या मिलना सरकार और दिल्ली नगर निगम के लिए चिंता का विषय है. अब इलाके पर ड्रोन कैमरे से नजर रखकर पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं की छोटी-छोटी गलियों में लोग बाहर घूम तो नहीं रहे हैं.