ETV Bharat / state

नरेला: टूटे बस शेल्टरों से परेशान लोग, सरकार पर अनदेखी का आरोप

दिल्ली के देहात इलाकों में बने बस शेल्टरों की हालत बहुत ही खराब है. दिल्ली की सत्ता संभालते ही सीएम केजरीवाल ने दिल्ली को विश्वस्तरीय दिल्ली बनाने का वादा जनता से किया था. अब दिल्ली में दोबारा विधानसभा चुनाव होने है लेकिन देहात के इलाकों में बने बस शेल्टरों की हालत नहीं सुधरी.

People are worried due to broken bus shelters in Narela delhi
टूटे बस शेल्टरों से परेशान लोग
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 10:30 AM IST

नई दिल्ली: नरेला विधानसभा के बस शेल्टर की हालत बहुत ही खराब है. कई बस शेल्टर दिल्ली देहात के इलाकों में जर्जर हालत में टूटे पड़े हैं. जिनके नीचे यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर बस का इंतजार करते हैं. स्थानीय लोगों का दावा है कि दिल्ली देहात के लोगों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. एक ओर तो दिल्ली के शहरी इलाकों में सुंदर और आधुनिक बस शेल्टर लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए हैं.

टूटे बस शेल्टरों से परेशान लोग

वहीं देहात के इलाकों में टूटे हुए जर्जर बस शेल्टर आज भी पड़े हुए हैं. जिन्हें पूर्व की सरकारों ने करीब 10 से 15 साल पहले बनाया था.

नई दिल्ली: नरेला विधानसभा के बस शेल्टर की हालत बहुत ही खराब है. कई बस शेल्टर दिल्ली देहात के इलाकों में जर्जर हालत में टूटे पड़े हैं. जिनके नीचे यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर बस का इंतजार करते हैं. स्थानीय लोगों का दावा है कि दिल्ली देहात के लोगों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. एक ओर तो दिल्ली के शहरी इलाकों में सुंदर और आधुनिक बस शेल्टर लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए हैं.

टूटे बस शेल्टरों से परेशान लोग

वहीं देहात के इलाकों में टूटे हुए जर्जर बस शेल्टर आज भी पड़े हुए हैं. जिन्हें पूर्व की सरकारों ने करीब 10 से 15 साल पहले बनाया था.

Intro:Northwest delhi,
Location - kheda village narela..

Story-- दिल्ली देहात के इलाकों में बने बस शेल्टरों की हालत बहुत ही दयनीय है । दिल्ली की सत्ता संभालते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली को विश्वस्तरीय दिल्ली बनाने का वादा दिल्ली की जनता से किया था । अब दिल्ली में दोबारा से विधानसभा चुनाव होने है लेकिन देहात के इलाकों में बने बस शेल्टरों की हालत नही सुधरी ।

Body:सवारियां जोखिम में डालकर बस पड़ने के मजबूर...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है ओर नरेला विधानसभा से आप पार्टी के ही विधायक को भी जनता ने भारी मतों से साथ चुना था। नरेला विधानसभा का खेड़ा गांव सड़क किनारे टूटी हुई जर्जर गलत में पड़ा यह बस शेल्टर कोई अकेला नही है । ऐसे ही कई बस शेल्टर दिल्ली देहात के इलाकों में जर्जर हालत में टूटे हुए पड़े या खड़े हुए है । जिनके नीचे सवारियां अपनी जान जोखिम में डालकर बस पड़ने के मजबूर है ।

लोगों का दावा की 10 से 15 साल पहले बने थे बस शेल्टर...
स्थानीय लोगों का दावा है कि दिल्ली देहात के लोगों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार करती है । एक ओर तो दिल्ली के शहरी इलाकों में सुंदर और आधुनिक बस शेल्टर लाखों रुपये खर्च कर बनाये हुए है । वहीं देहात के इलाकों में टूटे हुए जर्जर बस शेल्टर आज भी पड़े हुए है । जिन्हें पूर्व की सरकारों ने करीब 10 से 15 साल पहले बनाया था ।

Conclusion:हालांकि दिल्ली की जनता से जो वादा आप सरकार ने सत्ता संभालते ही किये थे अब पांच साल पूरे होने के बाद भी पूरे होते दिखाई नही दे रहे है । लेकिन सरकार का दावा है कि जनता से जो वादे सरकार ने किए थे उन्हें पूरा करने में आप पार्टी कामयाब हुई है । लेकिन असली इम्तहान अभी भी बाकी है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.