नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के कौशिक एन्क्लेव की गोकुल धाम सोसायटी में ना तो पानी की पाइप लाइन है और ना ही पानी की निकासी के लिए सीवर लाइन. बुराड़ी से 'आप' विधायक संजीव झा ने इलाके में लाखों रुपयों के विकास के बोर्ड लगाए हैं लेकिन लोगों का आरोप है कि इलाके में विकास नहीं हुआ.
बुराड़ी विधानसभा के कौशिक एन्क्लेव की गोकुल धाम सोसाइटी में पानी के टैंकर बुलाने के लिए पैसे लगते हैं, क्योंकि बुराड़ी विधानसभा की इस गोकुलधाम सोसायटी में दिल्ली सरकार के जल विभाग की तरफ से पानी की पाइप लाइन नहीं बिछाई गई हैं.
'500 से 1000 रुपए तक चुकाने पड़ते हैं'
लोगों का आरोप है कि पानी के टैंकर बुलाने के लिए 500 से हजार रुपये तक महीना देना होता है, तभी इलाके के लोगों को दिल्ली जल बोर्ड के टैंकरों का पानी पीने के लिए नसीब होता है. कैमरे पर बोलने से मना करते हुए कुछ लोगों ने कहा कि कैमरे पर बोलेंगे तो पानी बिल्कुल पानी नहीं मिलेगा. लोगों ने ये भी कहा कि अभी तो सर्दियां खत्म हुई है लेकिन गर्मियां आनी बाकी है. एक महीने बाद इलाके के लोगों की क्या हालत होगी भला इनसे बेहतर कौन जानता है.
मजबूरी में लोग खरीद रहे हैं पानी
फिलहाल तो टैंकर एक सप्ताह में आता है लेकिन गर्मियों में को इस पानी को इतने दिनों तक कैसे स्टोर कर पाएंगे. साथ ही अवैध पानी के प्लांट से 20-20 की बोतल इलाके में काफी धड़ल्ले से बिक रही है.
मजबूरी में लोग इनको खरीद भी रहे हैं, क्योंकि रोज के पीने के पानी के लिए एक मात्र यही सहारा है. बुराड़ी इलाके में जमीन का पानी खारा है जिसे डायरेक्ट पिया नहीं जा सकता. साथ ही जमीन का पानी लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर भी डालता है.
'आप की वादे झूठे'
आम आदमी पार्टी की सरकार जब दिल्ली की सत्ता में आई थी तो उन्होंने लोगों को बिजली हाफ और पानी माफ करने का वादा किया था, लेकिन लोग बाहर से पानी मंगा कर पीने को मजबूर हैं.
ये लोग जमीनों में पानी की खाली टंकिया दबाए हुए हैं. टैंकर का पानी सीधा इन टंकियों में भरते हैं. उसके बाद छत पर रखी टंकियों में पानी भरा जाता है, फिर ये पानी प्रयोग में आता है.
बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक संजीव झा को इलाके में विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है. दीवारों पर और दीवारों के बीच खड़े बिजली के खंभों पर विकास पुरुष के पोस्टरों की भरमार है, लेकिन इलाके में उनके द्वारा काम नहीं कराया गया ऐसा लोगों का आरोप है.