नई दिल्लीः कादीपुर गांव में RTI एक्टिविस्ट हरपाल राणा के आवास पर एक पंचायत का आयोजन किया गया. कोरोना नियमावली को देखते ज्यादा लोगों को तो आमंत्रित नहीं किया गया, लेकिन हर गांव से मुख्य आदमी पहुंचे. इन कुछ मुख्य लोगों ने कई मुद्दों पर चर्चा की.
सबसे पहला मुद्दा था नरेला एरिया में महिला कॉलेज का बनवाना. साथ ही अलीपुर के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग में टेक्निकल कॉलेज की शुरूआत करवाना. इस कार्य के लिए उन्हें कहां-कहां जाना है और किस-किस से मिलना है इन सब मुद्दों पर चर्चा की गई.
यह भी पढ़ेंः-गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जमा कूड़े के पहाड़ में लगी आग, स्थानीय परेशान
'गांव का जल्द हो विकास'
दूसरा मुद्दा था कि गांव के विकास के लिए जो पैसा आया था, वह रकम करोड़ों में है और वर्षों से वह रकम उसी तरह रुकी हुई है. गांव के विकास कार्यों में वह पैसा लगना था, लेकिन किसी भी गांव में नहीं लगा है. उस पैसे के द्वारा गांव का विकास किया जाए.
यह भी पढ़ेंः-होली के दिन लोगों को जागरूक करते दिखे सिविल डिफेंस वालंटियर
इस मुद्दे को भी तेजी से आगे उठाया जाएगा. साथ ही गांवों की ग्राम सभा की खाली जमीन DDA ने अधिग्रहण की है, लेकिन उन पर कोई भी विकास कार्य नहीं किए जा रहे हैं. जब तक गांव के लोग आगे बढ़कर मांग नहीं करेंगे लोगों को नहीं लगता कि यहां विकास कार्य होंगे.
जल्द होगी अगली पंचायत
इसलिए गांव के लोगों ने अब विचार किया है कि सभी मिलकर इन तीनों मुद्दों पर काम करेंगे और जल्दी से जल्दी ने पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा. सभी प्रमुख लोगों ने बताया कि जल्दी ही आगे एक बड़ी पंचायत का आयोजन भी होगा.