नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच लोगों के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाली वीडियो लगातार वायरल हो रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों नर्सों का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ नर्सें कोरोना से बचाव के उपाय बता रही हैं, लेकिन वीडियो में खुद ही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए एक दूसरे से चिपकी हुई हैं.
खबर ये भी है कि हाल ही में इनके अस्पताल से एक कोरोना संक्रमित मरीज आरएमएल अस्पताल भेजा गया है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उत्तरी दिल्ली नगर निगम के राजबाबू टीबी अस्पताल का है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो के चक्कर में भूली नियम
वीडियो में खड़ी नर्सों ने हाथ में कार्डबोड लिया है, जिस पर कोरोना से बचाव के उपाय लिखे गए हैं. इसके साथ ही बैकग्राउंड में एक इंस्पिरेशनल गाना भी बज रहा है, जिसे शायद ये नर्स गा भी रही हैं लेकिन वीडियो के चक्कर में वे आपस में इतनी नजदीक खड़ी हैं कि उन पर ही सवाल उठ रहे हैं.
5 दिन भर्ती रहा कोरोना मरीज
अगर ये वीडियो सच है तो ये बहुत ही चिंताजनक है. क्योंकि इस अस्पताल से अभी दो दिन पहले ही कोरोना संक्रमित मरीज को 5 दिन भर्ती रखने के बाद आरएमएल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि मरीज पहले दिन से कोरोना संक्रमितों जैसे लक्षण बता रहा था. ऐसे में नर्सों की इस समझदारी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि संक्रमण का दायरा कितना बड़ा होगा.