नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट डिजिटल क्लास की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. सरस्वती विहार के निगम के स्कूल में डिजिटल क्लासरूम की स्थापना गैर सरकारी संगठन की सहायता से कर दी गई है.
बता दें कि डिजिटल क्लास रूम की स्थापना का मुख्य उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई के अंदर रुचि को बढ़ाना है और साथ ही बदलते वक्त के साथ नई- नई टेक्नोलॉजी जो आ रही है, उनसे बच्चों को अवगत कराना भी है. इस डिजिटल क्लासरूम के लिए खास तौर पर एक प्रशिक्षित शिक्षक की भी नियुक्ति कर दी गई है. जो डिजिटल क्लास में इंस्टॉल्ड प्रोजेक्टर के जरिए न सिर्फ बच्चों को पढ़ाएगा बल्कि छोटी-छोटी डॉक्युमेंट्रीज के माध्यम से बच्चों के अंदर पढ़ाई की रुचि बढ़ाने का भी प्रयास करेगा.
बता दें कि फंड की भारी किल्लत से जूझ रही उत्तर दिल्ली नगर निगम ने इस कार्यक्रम की शुरुआत सरकारी संगठन के साथ मिलकर की है, जिसे जल्द ही सभी निगम के स्कूलों में लागू कर दिया जाएगा.
जल्द सभी स्कूलों में लागू किया जाएगा
राजधानी दिल्ली में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद स्कूलों में पहले ही डिजिटल एजुकेशन को बहुत बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसके चलते न सिर्फ बच्चों की रुचि बढ़ी है. बल्कि बच्चों के रिजल्ट में भी पिछली बार के मुकाबले अच्छा आना शुरू हो गया है. इस प्रोजेक्ट को अभी एक ही स्कूल में लागू किया गया है लेकिन आने वाले समय में धीरे धीरे इसे सभी स्कूलों में लागू कर दिया जाएगा.