नई दिल्ली: सिविल लाइन में दिल्ली पुलिस की ओर से जॉब फेयर (job fair) का आयोजन किया. दिल्ली पुलिस अकेली कानून व्यवस्था ही नहीं देख रही बल्कि समाज के लिए कई काम कर रही है. दिल्ली पुलिस युवाओं को रोजगार (employment) दिलाने के लिए भी काम करती है. कोविड-19 के दिनों में हेल्थ स्वास्थ्यकर्मी (health workers) की ज्यादा जरूरत है. जिन्हें स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो.
ये भी पढ़ें-सेना की तरह अब दिल्ली पुलिस का भी होगा अस्पताल, जानिए किसे मिलेंगी सुविधाएं
इस मुहिम के तहत दिल्ली पुलिस (Delhi Police) बेरोजगार युवाओं (unemployed youth) के लिए ट्रेनिंग (Training) का आयोजन करवाती है और उसके बाद कुछ कंपनियों के साथ मिलकर जॉब फेयर के माध्यम से उन्हें नौकरियां भी दिलवा रही है. ऐसा ही जॉब फेयर (job fair) आज उत्तरी जिला डीसीपी कार्यालय (Northern District DCP Office) में आयोजित किया गया.
ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन किल्लत के बीच दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बना देवदूत
प्लेसमेंट (placement) के लिए आए कंपनी के प्रतिनिधि राजीव कुमार ने बताया कि यहां पर चार कंपनी प्लेसमेंट (placement) के लिए आई हैं. सभी छात्रों (students) को उनके कार्य क्षमता और योग्यता के अनुसार जॉब (job) दिया जाएगा और सभी कोरोना महामारी के तीसरे लहर से निपटने के लिए काम करेंगे.
अभ्यर्थियों को 10,000 से लेकर 25000 रुपये तक सैलरी मिलेगी. इसके अलावा 6 महीने तक के लिए इन्हें अस्पतालों में काम करने का मौका मिलेगा. उसके बाद इनके काम के अनुरूप आगे का प्लेटफार्म तय होगा.
ये भी पढ़ें-कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए दिल्ली पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल