ETV Bharat / state

Delhi Police ने जॉब फेयर का आयोजन किया, प्लेसमेंट के लिए आईं चार कंपनी - प्लेसमेंट

नॉर्थ दिल्ली डीसीपी कार्यालय (North Delhi DCP Office) ने जॉब फेयर (job fair) का आयोजन किया है. इसमें बेरोजगार युवाओं (unemployed youth) को ट्रेनिंग (Training) ट्रेनिंग के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कुछ कंपनियों के साथ मिलकर जॉब फेयर (job fair)  के माध्यम से उन्हें नौकरियां (Jobs) दिलवा रही है. आज चार कंपनी प्लेसमेंट (placement)  के लिए आई हैं.

north delhi dcp office organizes job fair for unemployed youth
जॉब फेयर
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 8:56 PM IST

नई दिल्ली: सिविल लाइन में दिल्ली पुलिस की ओर से जॉब फेयर (job fair) का आयोजन किया. दिल्ली पुलिस अकेली कानून व्यवस्था ही नहीं देख रही बल्कि समाज के लिए कई काम कर रही है. दिल्ली पुलिस युवाओं को रोजगार (employment) दिलाने के लिए भी काम करती है. कोविड-19 के दिनों में हेल्थ स्वास्थ्यकर्मी (health workers) की ज्यादा जरूरत है. जिन्हें स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो.

उत्तर दिल्ली डीसीपी कार्यालय में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेला आयोजित
जिले के डीसीपी (DCP) ने बताया कि पुलिस द्वारा 55 युवाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी ट्रेनिंग (Training) दिलवाई.अब इन युवाओं की 10 दिन की ट्रेनिंग पूरी हो गई तो इनकी नौकरी के लिए डीसीपी कार्यालय नॉर्थ दिल्ली ( North Delhi DCP Office) की ओर से जॉब फेयर (job fair) का आयोजन किया है. यहां पर चार कंपनियां पहुंची हैं, जिनके पास 180 वैकेंसी (Vacancy) है और यहां पर छात्रों (students) की संख्या 55 है. इन छात्रों (students) का टेस्ट लेकर ये कंपनियां इनकी योग्यता के हिसाब से इन्हें नौकरी (job) देंगी.

ये भी पढ़ें-सेना की तरह अब दिल्ली पुलिस का भी होगा अस्पताल, जानिए किसे मिलेंगी सुविधाएं

इस मुहिम के तहत दिल्ली पुलिस (Delhi Police) बेरोजगार युवाओं (unemployed youth) के लिए ट्रेनिंग (Training) का आयोजन करवाती है और उसके बाद कुछ कंपनियों के साथ मिलकर जॉब फेयर के माध्यम से उन्हें नौकरियां भी दिलवा रही है. ऐसा ही जॉब फेयर (job fair) आज उत्तरी जिला डीसीपी कार्यालय (Northern District DCP Office) में आयोजित किया गया.

ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन किल्लत के बीच दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बना देवदूत

प्लेसमेंट (placement) के लिए आए कंपनी के प्रतिनिधि राजीव कुमार ने बताया कि यहां पर चार कंपनी प्लेसमेंट (placement) के लिए आई हैं. सभी छात्रों (students) को उनके कार्य क्षमता और योग्यता के अनुसार जॉब (job) दिया जाएगा और सभी कोरोना महामारी के तीसरे लहर से निपटने के लिए काम करेंगे.

अभ्यर्थियों को 10,000 से लेकर 25000 रुपये तक सैलरी मिलेगी. इसके अलावा 6 महीने तक के लिए इन्हें अस्पतालों में काम करने का मौका मिलेगा. उसके बाद इनके काम के अनुरूप आगे का प्लेटफार्म तय होगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए दिल्ली पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल

नई दिल्ली: सिविल लाइन में दिल्ली पुलिस की ओर से जॉब फेयर (job fair) का आयोजन किया. दिल्ली पुलिस अकेली कानून व्यवस्था ही नहीं देख रही बल्कि समाज के लिए कई काम कर रही है. दिल्ली पुलिस युवाओं को रोजगार (employment) दिलाने के लिए भी काम करती है. कोविड-19 के दिनों में हेल्थ स्वास्थ्यकर्मी (health workers) की ज्यादा जरूरत है. जिन्हें स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो.

उत्तर दिल्ली डीसीपी कार्यालय में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेला आयोजित
जिले के डीसीपी (DCP) ने बताया कि पुलिस द्वारा 55 युवाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी ट्रेनिंग (Training) दिलवाई.अब इन युवाओं की 10 दिन की ट्रेनिंग पूरी हो गई तो इनकी नौकरी के लिए डीसीपी कार्यालय नॉर्थ दिल्ली ( North Delhi DCP Office) की ओर से जॉब फेयर (job fair) का आयोजन किया है. यहां पर चार कंपनियां पहुंची हैं, जिनके पास 180 वैकेंसी (Vacancy) है और यहां पर छात्रों (students) की संख्या 55 है. इन छात्रों (students) का टेस्ट लेकर ये कंपनियां इनकी योग्यता के हिसाब से इन्हें नौकरी (job) देंगी.

ये भी पढ़ें-सेना की तरह अब दिल्ली पुलिस का भी होगा अस्पताल, जानिए किसे मिलेंगी सुविधाएं

इस मुहिम के तहत दिल्ली पुलिस (Delhi Police) बेरोजगार युवाओं (unemployed youth) के लिए ट्रेनिंग (Training) का आयोजन करवाती है और उसके बाद कुछ कंपनियों के साथ मिलकर जॉब फेयर के माध्यम से उन्हें नौकरियां भी दिलवा रही है. ऐसा ही जॉब फेयर (job fair) आज उत्तरी जिला डीसीपी कार्यालय (Northern District DCP Office) में आयोजित किया गया.

ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन किल्लत के बीच दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बना देवदूत

प्लेसमेंट (placement) के लिए आए कंपनी के प्रतिनिधि राजीव कुमार ने बताया कि यहां पर चार कंपनी प्लेसमेंट (placement) के लिए आई हैं. सभी छात्रों (students) को उनके कार्य क्षमता और योग्यता के अनुसार जॉब (job) दिया जाएगा और सभी कोरोना महामारी के तीसरे लहर से निपटने के लिए काम करेंगे.

अभ्यर्थियों को 10,000 से लेकर 25000 रुपये तक सैलरी मिलेगी. इसके अलावा 6 महीने तक के लिए इन्हें अस्पतालों में काम करने का मौका मिलेगा. उसके बाद इनके काम के अनुरूप आगे का प्लेटफार्म तय होगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए दिल्ली पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.