ETV Bharat / state

छोटी गलती से स्नैचर पहुंचा जेल, वारदात के समय पहनी जैकेट से हुई पहचान - उत्तरी दिल्ली में सिविल लाइन

दिल्ली के अलग-अलग थानों में चोरी, स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को उत्तरी जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से आठ महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

छोटी गलती से स्नेचर पहुंचा जेल
छोटी गलती से स्नैचर पहुंचा जेल
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 5:05 PM IST

नई दिल्ली : उत्तरी जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जिस पर अलग-अलग थाना इलाकों में चोरी, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. बीते साल अगस्त महीने में जेल से बाहर आया था. पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से आठ महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. साथ ही एक स्कूटी भी जब्त की है जो आरोपी की मां के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसका प्रयोग में वारदात को अंजाम देने में करता था.

DCP सागर सिंह कलसी ने बताया कि बीते दो जनवरी को रोहित नाम के शिकायतकर्ता ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दी. वह सिविल लाइन इलाके के बुलेवर्ड रोड पर सुबह करीब 7:45 बजे फोन पर बात करते हुए जा रहा था, उसी दौरान पीछे से एक लड़का स्कूटी पर आया और उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग गया. वहीं दो दिन बाद 4 जनवरी को एक अन्य शिकायतकर्ता मोहम्मद कलाम सैफी ने भी सिविल लाइन थाने में ही शिकायत दी कि सुबह करीब 9:20 बजे वह सेंट स्टीफन हॉस्पिटल के तरफ से जा रहा था.

छोटी गलती से स्नैचर पहुंचा जेल

उसी दौरान सफेद रंग की स्कूटी पर सवार एक शख्स जो बिना हेलमेट था, उसका मोबाइल फोन छीनकर आईएसबीटी की तरफ भाग गया लेकिन वह स्कूटी का नंबर नोट नहीं कर सका. पुलिस टीम ने दोनों ही मामले में पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया.

एसीपी सिविल लाइन सत्येंद्र यादव, एसएचओ अजय कुमार, एएसआई रुस्तम, विनोद, हेड कॉन्स्टेबल अंकुश, कॉन्स्टेबल रमेश, जयपाल और शिव की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलेंस की मदद लेते हुए 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले जो जिले के अलग-अलग इलाकों में लगे हुए थे, सभी सीसीटीवी खंगालने के दौरान पुलिस टीम को आरोपी दोनों ही वारदात में एक जैसी ही हरे रंग की जैकेट पहने हुए सुबह के समय दिखाई दिया.

छोटी गलती से स्नेचर पहुंचा जेल
स्नैचर के पास से मोबाइल फोन बरामद

ये भी पढ़ें- नकली पुलिसकर्मी कहीं आपको लूट न लें, जानिए क्या हैं आपके अधिकार

वह सीसीटीवी फुटेज में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहा था. पुलिस टीम ने आरोपी का फोटो लेकर जिले के अलग-अलग थानों में सर्कुलेट कर दिया ताकि स्नेचर की गिरफ्तारी हो सके. पुलिस टीम ने आरोपी पर निगरानी करनी शुरू कर दी. आखिरकार टीम को सूचना मिली कि जिले में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी का नाम फ़राज़ है, जो बल्लीमारान इलाके का रहने वाला है और उसके पास वारदात में प्रयोग की गई सफेद रंग की स्कूटी भी है. टीम ने सूचना मिलते ही सात जनवरी को शातिर स्नेचर मोरी गेट तिकोना पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया.

वह उस समय भी वही जैकेट पहने हुए था जो वारदात के समय पहनी हुई थी. पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया. पड़ताल के दौरान टीम ने स्कूटी के कागज भी चेक किए तो डिग्गी के अंदर सात अलग-अलग कम्पनी के महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किए और पता चला कि स्कूटी भी आरोपी की मां के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिस पर वह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता है.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम को बताया कि वह दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाकों खासकर उत्तरी और मध्य जिले में कई स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे चुका है. वह इन सभी फोन को बेचने के लिए आईएसबीटी और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास आता था, लेकिन इस बार उसकी एक छोटी सी गलती ने उसे जेल पहुंचा दिया. फिलहाल पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आठ महंगे मोबाइल फोन और वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी जो उसकी मां के नाम पर है जब्त कर ली है.

नई दिल्ली : उत्तरी जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जिस पर अलग-अलग थाना इलाकों में चोरी, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. बीते साल अगस्त महीने में जेल से बाहर आया था. पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से आठ महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. साथ ही एक स्कूटी भी जब्त की है जो आरोपी की मां के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसका प्रयोग में वारदात को अंजाम देने में करता था.

DCP सागर सिंह कलसी ने बताया कि बीते दो जनवरी को रोहित नाम के शिकायतकर्ता ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दी. वह सिविल लाइन इलाके के बुलेवर्ड रोड पर सुबह करीब 7:45 बजे फोन पर बात करते हुए जा रहा था, उसी दौरान पीछे से एक लड़का स्कूटी पर आया और उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग गया. वहीं दो दिन बाद 4 जनवरी को एक अन्य शिकायतकर्ता मोहम्मद कलाम सैफी ने भी सिविल लाइन थाने में ही शिकायत दी कि सुबह करीब 9:20 बजे वह सेंट स्टीफन हॉस्पिटल के तरफ से जा रहा था.

छोटी गलती से स्नैचर पहुंचा जेल

उसी दौरान सफेद रंग की स्कूटी पर सवार एक शख्स जो बिना हेलमेट था, उसका मोबाइल फोन छीनकर आईएसबीटी की तरफ भाग गया लेकिन वह स्कूटी का नंबर नोट नहीं कर सका. पुलिस टीम ने दोनों ही मामले में पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया.

एसीपी सिविल लाइन सत्येंद्र यादव, एसएचओ अजय कुमार, एएसआई रुस्तम, विनोद, हेड कॉन्स्टेबल अंकुश, कॉन्स्टेबल रमेश, जयपाल और शिव की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलेंस की मदद लेते हुए 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले जो जिले के अलग-अलग इलाकों में लगे हुए थे, सभी सीसीटीवी खंगालने के दौरान पुलिस टीम को आरोपी दोनों ही वारदात में एक जैसी ही हरे रंग की जैकेट पहने हुए सुबह के समय दिखाई दिया.

छोटी गलती से स्नेचर पहुंचा जेल
स्नैचर के पास से मोबाइल फोन बरामद

ये भी पढ़ें- नकली पुलिसकर्मी कहीं आपको लूट न लें, जानिए क्या हैं आपके अधिकार

वह सीसीटीवी फुटेज में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहा था. पुलिस टीम ने आरोपी का फोटो लेकर जिले के अलग-अलग थानों में सर्कुलेट कर दिया ताकि स्नेचर की गिरफ्तारी हो सके. पुलिस टीम ने आरोपी पर निगरानी करनी शुरू कर दी. आखिरकार टीम को सूचना मिली कि जिले में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी का नाम फ़राज़ है, जो बल्लीमारान इलाके का रहने वाला है और उसके पास वारदात में प्रयोग की गई सफेद रंग की स्कूटी भी है. टीम ने सूचना मिलते ही सात जनवरी को शातिर स्नेचर मोरी गेट तिकोना पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया.

वह उस समय भी वही जैकेट पहने हुए था जो वारदात के समय पहनी हुई थी. पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया. पड़ताल के दौरान टीम ने स्कूटी के कागज भी चेक किए तो डिग्गी के अंदर सात अलग-अलग कम्पनी के महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किए और पता चला कि स्कूटी भी आरोपी की मां के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिस पर वह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता है.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम को बताया कि वह दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाकों खासकर उत्तरी और मध्य जिले में कई स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे चुका है. वह इन सभी फोन को बेचने के लिए आईएसबीटी और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास आता था, लेकिन इस बार उसकी एक छोटी सी गलती ने उसे जेल पहुंचा दिया. फिलहाल पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आठ महंगे मोबाइल फोन और वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी जो उसकी मां के नाम पर है जब्त कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.