नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और बीजेपी शासित एमसीडी के बीच खींचतान का दौर जारी है. दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अपने चरम पर है. इसी कड़ी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश ने फिर से हल्ला बोला. इसी को लेकर एक बार फिर से उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नगर निगम जो 13 हजार करोड़ रुपये की बकाया राशि मांग रही है वह निगम का अपना पैसा है.
दिल्ली सरकार निगम का पैसा वापस करे: जय प्रकाश
महापौर जय प्रकाश रोहिणी के सेक्टर 3 में बीजेपी द्वारा आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. इस दौरान केजरीवाल सरकार पर उन्होंने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा यह पैसा दिल्ली सरकार को दिया गया है और दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह निगम का पैसा उसे दे. जो कि दिल्ली सरकार ने रोक रखा है. जबकि 2500 करोड़ के घोटाले के आरोप पर महापौर जय प्रकाश ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा यह झूठा आरोप लगाया जा रहा है. साथ ही इस मौके पर महापौर ने दिल्ली सरकार पर झूठ की राजनीति का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए इस तरह के झूठे और बेबुनियाद आरोप लगा रही है. नगर निगम इस मामले में जांच के लिए तैयार है. अगर आरोप सिद्ध होता है तो वह इस्तीफा देने को तैयार हैं, लेकिन क्या अगर आरोप सिद्ध नहीं हुआ तो दिल्ली सरकार का कोई मंत्री इस्तीफा देने को तैयार है?
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का पहला अध्ययन हुआ प्रकाशित
निगम चुनाव के चलते टकराव
फिलहाल दिल्ली में चल रही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति को देख कर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि एमसीडी और दिल्ली सरकार के बीच चल रही खींचतान आगे और कहां तक जाएगी. लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है दिल्ली में अगले साल निगम के चुनाव होने हैं और शायद यही कारण है कि दिल्ली में इस तरह का राजनीतिक टकराव देखने को मिल रहा है.