नई दिल्ली: नांगलोई थाना की पुलिस टीम ने दो शातिर सेंधमारों के साथ उनकी एक महिला साथी को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से 15,000 रुपए के साथ बड़ी मात्रा में सोने और चांदी की ज्वेलरी, एक लैपटॉप, दो एलसीडी और दो गैस सिलेंडर बरामद किए गए. आउटर डीसीपी डॉ. अ.कोन ने बताया कि इन दोनों सेंधमारों के नाम विजय कुमार और सुशील कुमार है.
नांगलोई पुलिस ने किया सेंधमारों को गिरफ्तार डीसीपी के अनुसार नांगलोई इलाके में एक ही रात में चार सेंधमारी के मामले दर्ज करवाए गए और इन चारों वारदातों में सेंधमारी करने का तरीका एक जैसा ही था. जिसके बाद इसकी छानबीन के लिए एसीपी नांगलोई आनंद सागर की देखरेख में एसएचओ विशुद्धानंद झा, सब इंस्पेक्टर भगवती प्रसाद, एएसआई गुलाब सिंह, जसराम, हेड कांस्टेबल कपिल, कॉन्स्टेबल पंकज, जितेंद्र, आशीष, बलराम और नरेश की टीम गठित की गई.पुलिस टीम ने सभी इनफॉर्मर्स को एक्टिव किया और गुप्त सूचना पर ट्रैप लगाकर एक आरोपी सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सुशील ने बताया कि वह कुछ समय पहले विजय से मिला था. जिसके बाद विजय ने उसे घर में सेंधमारी करने के लिए उकसाया और फिर उन दोनों ने मिलकर एक साथ चार सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस ने सुशील की निशानदेही पर विजय कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.इन दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने सुशील के घर से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद कर लिया. पुलिस को पता लगा कि सुशील की पत्नी भी उन्हें चोरी का सामान छुपाने में मदद करती थी.
जिसके बाद उसके पास से भी काफी सामान बरामद किया गया. डीसीपी ने बताया कि विजय पर अलग-अलग थानों में 18 मामले दर्ज हैं जबकि सुशील पर निहाल विहार थाने में एक मामला दर्ज है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.