नई दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार के तिमारपुर स्थित आम आदमी पार्टी विधायक के ISO सर्टिफाइड कार्यालय पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ये अपने प्रचार का कौन सा तरीका है. मनोज तिवारी ने कहा कि किस वजह से यह विधायक कार्यालय ISO सर्टिफाइड है? विधायक इसमें मिलते नहीं हैं. जनता के काम की सुनवाई नहीं होती. ये देखना पड़ेगा कि विधायक ISO सर्टिफाइड है या नहीं. ISO को भी जांच परख के बाद सर्टिफिकेट जारी करना चाहिए था. यदि कमी है तो सर्टिफिकेट वापस ले लेना चाहिए.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार की कथनी और करनी के साथ ISO सर्टिफिकेट जारी करने वाली संस्था पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये कैसे ISO सर्टिफाइड विधायक कार्यालय है. दिल्ली की जनता के लिए सरकार कहती कुछ है, करती कुछ है. दिल्ली को पेरिस बनाने की बात दिल्ली सरकर करती है, लेकिन कुछ और बना दिया. समझ नहीं आता कि किस आधार पर ISO सर्टिफिकेट जारी हुआ है.
ये भी पढे़ं: DSGMC: गुरुद्वारा कमेटी की 2 सीटों पर सदस्यों का चयन आज, दिलचस्प होगा चुनाव
इलाके की जनता परेशान है. विधानसभा के हर जगह जलभराव है. विधायक फंड से काम नहीं हो रहा है. विधायक कार्यालय में मिलते नहीं है, इलाके के लोगों का आरोप है कि कार्यालय ISO सर्टिफाइड हो गया लेकिन इलाके में काम नही हो रहा है. तिमारपुर विधानसभा के संगम विहार जहां कि आबादी एक लाख से अधिक है वहां आज एक भी वैक्सीनेशन सेंटर नहीं खोले गए. इलाके के लोग दुखी हैं.
ये भी पढ़ें: मनोज तिवारी ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र, इन इलाकों को 0 जोन से मुक्त कराने की मांग
बता दें कि अगस्त महीने में तिमारपुर से आप विधायक दिलीप पांडेय ने अपने विधायक कार्यालय को बेहतर कामकाज के लिए ISO से सर्टिफाइड बताया था. जिसके बाद कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों कराया था.
दिल्ली सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि इस तरह के काम सरकार अपने प्रचार प्रसार के लिए कर रही है और संस्था को सर्टिफिकेट वापस लेना चाहिए.