ETV Bharat / state

लापता पूर्व फौजी ने खुद रची थी अपनी किडनैपिंग की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा - अपहरण की झूठी साजिश

दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रेम नगर से लापता हुए पूर्व फौजी (Retired soldier missing Case) को क्राइम ब्रांच पुलिस ने सराय काले खां रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया है. पूर्व फौजी ने अपने अपहरण की झूठी साजिश (False Kidnapping Plot) रचकर पुलिस और परिवार वालों को गुमराह करने की कोशिश की थी.

delhi news
लापता पूर्व फौजी को पुलिस ने पकड़ा
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 10:48 PM IST

नई दिल्ली : बीते सोमवार को दिल्ली के प्रेम नगर इलाके से अचानक लापता हुए पूर्व फौजी (Retired soldier missing Case) के प्रकरण में एक बड़ा खुलासा हुआ है. तलाश में जुटी पुलिस ने गुरुवार को सराय काले खां रेलवे स्टेशन से उन्हें पकड़ लिया है. पूर्व फौजी के सामने आने के बाद यह खुलासा हुआ कि उन्होंने अपने अपहरण की झूठी साजिश रचकर पुलिस और परिवार वालों को गुमराह करने की कोशिश की. व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भी उन्होंने खुद ही भेजे थे.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि प्रेम नगर पुलिस को बीते सोमवार को परिवार की तरफ से राजेन्द्र प्रसाद के लापता होने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने उनकी बेटी के बयान पर एफआईआर दर्ज की थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि परिवार में फौज से रिटायर होने के बाद राजेंद्र प्रसाद पिछले तीन साल से प्रेम नगर इलाके के गर्वनमेंट सर्वोदय कन्या विद्यालय के एडमिन ऑफिस में नौकरी कर रहे हैं. सोमवार सुबह पिता स्कूल गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे.

लापता पूर्व फौजी को पुलिस ने पकड़ा

स्कूल में तैनात गार्ड ने बताया कि छुट़्टी होने के बाद वह स्कूल से निकल गए थे. परिवार के लोग उनसे फोन पर लगातार संपर्क करने कोशिश कर रहे थे लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था. परिजनों के मुताबिक पिता के मोबाइल से पत्नी के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें दो बार, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा इन अजमेर वाया पाकिस्तान लिखा था. साथ ही पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की एक झंडे का भी फोटो भेजा गया. पुलिस ने मामला दर्ज किया और उनको तलाशने के लिये अपराध शाखा की टीमों को जिम्मा सौंपा गया. पुलिस ने उनके फोन को सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन पता करने की कोशिश की. इस बीच एक पुख्ता सूचना पर राजेन्द्र प्रसाद को सराय काले खां रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में रिटायर्ड फौजी लापता, उनके व्हाट्सएप नंबर से 'सर तन से जुदा' का मैसेज आने से दहशत में परिजन

डीसीपी के मुताबिक राजेन्द्र प्रसाद से पूछताछ करने पर पता चला कि वह वह पिछले काफी महीने से पारिवारिक और फाइनेंस प्रॉब्लम से जूझ रहे थे, जिसकी वजह उन्होंने यह पूरा ड्रामा रचा था. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबादः पत्नी की हत्या करके पहुंचा एसएसपी ऑफिस, बोला- साहब मैंने बीवी को मारकर लाश ठिकाने लगा दी

नई दिल्ली : बीते सोमवार को दिल्ली के प्रेम नगर इलाके से अचानक लापता हुए पूर्व फौजी (Retired soldier missing Case) के प्रकरण में एक बड़ा खुलासा हुआ है. तलाश में जुटी पुलिस ने गुरुवार को सराय काले खां रेलवे स्टेशन से उन्हें पकड़ लिया है. पूर्व फौजी के सामने आने के बाद यह खुलासा हुआ कि उन्होंने अपने अपहरण की झूठी साजिश रचकर पुलिस और परिवार वालों को गुमराह करने की कोशिश की. व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भी उन्होंने खुद ही भेजे थे.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि प्रेम नगर पुलिस को बीते सोमवार को परिवार की तरफ से राजेन्द्र प्रसाद के लापता होने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने उनकी बेटी के बयान पर एफआईआर दर्ज की थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि परिवार में फौज से रिटायर होने के बाद राजेंद्र प्रसाद पिछले तीन साल से प्रेम नगर इलाके के गर्वनमेंट सर्वोदय कन्या विद्यालय के एडमिन ऑफिस में नौकरी कर रहे हैं. सोमवार सुबह पिता स्कूल गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे.

लापता पूर्व फौजी को पुलिस ने पकड़ा

स्कूल में तैनात गार्ड ने बताया कि छुट़्टी होने के बाद वह स्कूल से निकल गए थे. परिवार के लोग उनसे फोन पर लगातार संपर्क करने कोशिश कर रहे थे लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था. परिजनों के मुताबिक पिता के मोबाइल से पत्नी के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें दो बार, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा इन अजमेर वाया पाकिस्तान लिखा था. साथ ही पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की एक झंडे का भी फोटो भेजा गया. पुलिस ने मामला दर्ज किया और उनको तलाशने के लिये अपराध शाखा की टीमों को जिम्मा सौंपा गया. पुलिस ने उनके फोन को सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन पता करने की कोशिश की. इस बीच एक पुख्ता सूचना पर राजेन्द्र प्रसाद को सराय काले खां रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में रिटायर्ड फौजी लापता, उनके व्हाट्सएप नंबर से 'सर तन से जुदा' का मैसेज आने से दहशत में परिजन

डीसीपी के मुताबिक राजेन्द्र प्रसाद से पूछताछ करने पर पता चला कि वह वह पिछले काफी महीने से पारिवारिक और फाइनेंस प्रॉब्लम से जूझ रहे थे, जिसकी वजह उन्होंने यह पूरा ड्रामा रचा था. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबादः पत्नी की हत्या करके पहुंचा एसएसपी ऑफिस, बोला- साहब मैंने बीवी को मारकर लाश ठिकाने लगा दी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.