ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी: करीब 50 लड़कों ने सड़क पर जमकर मचाया उपद्रव, गाड़ियों में की तोड़फोड़ - जहांगीरपुरी का सीसीटीवी फुटेज

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली (North West Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri Area) में बुधवार शाम के वक्त उपद्रवियों ने हंगामा किया. ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में करीब 50 उपद्रवियों का झुंड गलियों में डंडे और हॉकी लेकर निकला हुआ दिखाई दे रहा है.

जहांगीरपुरी एरिया में उपद्रव
जहांगीरपुरी एरिया में उपद्रव
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 2:08 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 6:04 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली (North West Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri Area) में बुधवार शाम के वक्त उपद्रवियों ने हंगामा किया. ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में करीब 50 उपद्रवियों का झुंड गलियों में डंडे और हॉकी लेकर निकला हुआ दिखाई दे रहा है. लॉकडाउन के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती के किए जा रहे दावे के बावजूद इसके बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें- South West Delhi: घर में घुसकर रिटायर्ड आर्मी मेन की गला घोंटकर हत्या


50 उपद्रवियों ने सड़क पर की तोड़फोड़
जहांगीरपुरी D ब्लॉक (Jahangirpuri D Block) की गलियों में आवारा लड़कों के झुंड का आतंक दिखाई दिया जिन्होंने कई गाड़ियां तोड़ दी. यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया. जिसमें लड़कों का एक झुंड हाथों में डंडे लेकर तोड़फोड़ करता हुआ साफ दिखाई दे रहा है. आपको यह भी बता दें कि यह सब उस वक्त हुआ रहा है जब लॉकडाउन के चलते पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात होने का दावा कर रही है. पुलिस का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को पहले से भी ज्यादा चौक से बंद कर दिया गया है, लेकिन उन तमाम दावों की पोल खोलता यह वीडियो दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का है. कितने तरीके से बदमाश सड़कों पर उपद्रव मचाते हुए पुलिस की तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं के दावों को ठेंगा दिखा रहे हैं.

जहांगीरपुरी एरिया में उपद्रव

ये भी पढ़ें- सागर हत्याकांड: 9 दिन की न्यायिक हिरासत में पहलवान सुशील कुमार


अंधेरा होते ही सड़कों पर उतरे उपद्रवी
बुधवार शाम के वक्त जैसे ही अंधेरा हुआ कुछ अराजक लोगों का एक झुंड जहांगीरपुरी डी ब्लॉक की गलियों में निकला इस झुंड में बड़ी संख्या में लड़के मौजूद थे जिनके हाथों में डंडे थे. इन लोगों ने गली में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की तो कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की. स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन के वक्त यहां लड़कों के दो गुटों में झगड़ा हुआ था जिसके बाद वर्चस्व दिखाने के लिए अंधेरा होने के बाद लड़के हथियारों के साथ सड़कों पर निकले और जमकर बवाल मचाया. इस पूरे मामले पर स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा ने भी सवाल खड़े किए हैं.

वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल
पार्षद अजय शर्मा (Councilor Ajay Sharma) ने बताया कि आपसी झगड़े में अपना वर्चस्व दिखाने के लिए गरीब लोगों के साथ इस तरह किया. इस घटना के बाद इलाके के लोग कानून व्यवस्था को लेकर गुस्से में हैं और कहीं ना कहीं लोगों में इस तरह के माहौल से दहशत भी है. फिलहाल जहांगीरपुरी थाना पुलिस (Jahangirpuri Police Station) पूरे मामले की जांच में जुटी है.

नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली (North West Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri Area) में बुधवार शाम के वक्त उपद्रवियों ने हंगामा किया. ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में करीब 50 उपद्रवियों का झुंड गलियों में डंडे और हॉकी लेकर निकला हुआ दिखाई दे रहा है. लॉकडाउन के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती के किए जा रहे दावे के बावजूद इसके बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें- South West Delhi: घर में घुसकर रिटायर्ड आर्मी मेन की गला घोंटकर हत्या


50 उपद्रवियों ने सड़क पर की तोड़फोड़
जहांगीरपुरी D ब्लॉक (Jahangirpuri D Block) की गलियों में आवारा लड़कों के झुंड का आतंक दिखाई दिया जिन्होंने कई गाड़ियां तोड़ दी. यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया. जिसमें लड़कों का एक झुंड हाथों में डंडे लेकर तोड़फोड़ करता हुआ साफ दिखाई दे रहा है. आपको यह भी बता दें कि यह सब उस वक्त हुआ रहा है जब लॉकडाउन के चलते पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात होने का दावा कर रही है. पुलिस का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को पहले से भी ज्यादा चौक से बंद कर दिया गया है, लेकिन उन तमाम दावों की पोल खोलता यह वीडियो दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का है. कितने तरीके से बदमाश सड़कों पर उपद्रव मचाते हुए पुलिस की तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं के दावों को ठेंगा दिखा रहे हैं.

जहांगीरपुरी एरिया में उपद्रव

ये भी पढ़ें- सागर हत्याकांड: 9 दिन की न्यायिक हिरासत में पहलवान सुशील कुमार


अंधेरा होते ही सड़कों पर उतरे उपद्रवी
बुधवार शाम के वक्त जैसे ही अंधेरा हुआ कुछ अराजक लोगों का एक झुंड जहांगीरपुरी डी ब्लॉक की गलियों में निकला इस झुंड में बड़ी संख्या में लड़के मौजूद थे जिनके हाथों में डंडे थे. इन लोगों ने गली में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की तो कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की. स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन के वक्त यहां लड़कों के दो गुटों में झगड़ा हुआ था जिसके बाद वर्चस्व दिखाने के लिए अंधेरा होने के बाद लड़के हथियारों के साथ सड़कों पर निकले और जमकर बवाल मचाया. इस पूरे मामले पर स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा ने भी सवाल खड़े किए हैं.

वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल
पार्षद अजय शर्मा (Councilor Ajay Sharma) ने बताया कि आपसी झगड़े में अपना वर्चस्व दिखाने के लिए गरीब लोगों के साथ इस तरह किया. इस घटना के बाद इलाके के लोग कानून व्यवस्था को लेकर गुस्से में हैं और कहीं ना कहीं लोगों में इस तरह के माहौल से दहशत भी है. फिलहाल जहांगीरपुरी थाना पुलिस (Jahangirpuri Police Station) पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.