नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना अंतर्गत के मंगोलपुरी में बदमाशों का कहर देखने को मिला. बदमाशों ने स्कूली छात्र पर दिनदहाड़े चाकुओं से वारकर कर घायल कर दिया. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं घायल छात्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है.
राजधानी दिल्ली में आए दिन हत्या, लूट, हत्या के प्रयास सरीखे मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके के मंगोलपुरी में सामने आया है, जहां पर एक 12वीं के छात्र पर बदमाशों ने दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया. छात्र पर ताबड़तोड़ हमला कर बदमाश मौके से फरार हो गए. परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को शुभम का एग्जाम था. शुभम एग्जाम देने गया था और एग्जाम देने के बाद जब वह वापस गेट पर पहुंचा तो कुछ लड़के बुलेट पर आए और शुभम को टक्कर मार थी जिससे शुभम गिर गया. इसके बाद बदमाशों ने शुभम पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में शुभम के पेट, पैर और हाथ पर चाकू के वार से चोट लगे हैं. जानकारी के मुताबिक ये घटना सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है.
गौरतलब है कि राजधानी में दिल्ली पुलिस शांति, सेवा और न्याय के कई दावे करती है. पर इलाके के अंदर शांति कहीं नजर नहीं आ रही. इसी मामले से अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूल पढ़ने वाले बच्चे भी अब सुरक्षित नहीं है. जबकि घटना ठीक स्कूल के बाहर हुई. परिजनों का यह भी आरोप है कि सेंटर के बाहर किसी प्रकार की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. स्कूल में कई लड़कियां भी एग्जाम देने आई थी जहां उनके साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं भी होती रहती है. ऐसे में देखना लाजमी होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप