ETV Bharat / state

Manipuri Protest: मुखर्जी नगर में मणिपुर के लोगों के साथ बदसलूकी और मारपीट, थाने के सामने जमकर प्रदर्शन

मणिपुर में हिंसा का असर दिल्ली में देखने को मिल रहा है. दरअसल, मणिपुर के मैते समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों के साथ मारपीट की. इतना नहीं, उसने धमकी भी दी कि जैसी स्थिति मणिपुर में उनके साथ हो रही है, वैसा बर्ताव वे दिल्ली में उनके साथ करेंगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 6, 2023, 6:51 AM IST

Updated : May 6, 2023, 7:51 AM IST

मुखर्जी नगर थाने के सामने प्रदर्शन करते मणिपुर के लोग

नई दिल्लीः उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने में मूल रूप से मणिपुर के रहने वाले लोगों ने शुक्रवार को जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप है कि उनके साथ बीती रात मणिपुर के ही एक अन्य समुदाय के लोगों ने मारपीट की. पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में फिलहाल हिंसा का दौर चल रहा है. इसमें कई लोगों की मौत हो गई. इन पीड़ितों के लिए दिल्ली के विजय नगर में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पीड़ितों के लिए प्रार्थना की गई.

पीड़ित का कहना है कि सभा के समापन के बाद कुछ युवतियों को उनके घर छोड़ने दो युवक जा रहे थे, कि उसी दौरान 25 से 30 की संख्या में युवकों ने उनका रास्ता रोक दिया. पीड़ित युवक ने बताया कि उन लोगों ने उनसे उनका आई कार्ड मांगा और आई कार्ड न दिखाने पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने उन युवतियों के साथ बदसलूकी भी की. इसमें वे मामूली तौर पर घायल भी हुए. पीड़ित के मुताबिक, सभी आरोपी मणिपुर के मैते समुदाय से थे और वह हमलोगों से बार-बार कह रहे थे कि जिस तरीके का बर्ताव मणिपुर में किया जा रहा है, वह उनके साथ दिल्ली में वैसा ही करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Tillu Tajpuria Murder Case: वीडियो फुटेज सामने आने के बाद तिहाड़ जेल के 9 कर्मी सस्पेंड

इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती, तब तक सभी आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. इसके बाद पीड़ित मुखर्जी नगर थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दी. उत्तरी पश्चिमी जिला पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहां मौजूद सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान हो सके.

ये भी पढ़ेंः CM Arvind Kejriwal ने कहा- पाकिस्तान के विदेश मंत्री के भारत आने से देशवासियों में रोष

मुखर्जी नगर थाने के सामने प्रदर्शन करते मणिपुर के लोग

नई दिल्लीः उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने में मूल रूप से मणिपुर के रहने वाले लोगों ने शुक्रवार को जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप है कि उनके साथ बीती रात मणिपुर के ही एक अन्य समुदाय के लोगों ने मारपीट की. पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में फिलहाल हिंसा का दौर चल रहा है. इसमें कई लोगों की मौत हो गई. इन पीड़ितों के लिए दिल्ली के विजय नगर में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पीड़ितों के लिए प्रार्थना की गई.

पीड़ित का कहना है कि सभा के समापन के बाद कुछ युवतियों को उनके घर छोड़ने दो युवक जा रहे थे, कि उसी दौरान 25 से 30 की संख्या में युवकों ने उनका रास्ता रोक दिया. पीड़ित युवक ने बताया कि उन लोगों ने उनसे उनका आई कार्ड मांगा और आई कार्ड न दिखाने पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने उन युवतियों के साथ बदसलूकी भी की. इसमें वे मामूली तौर पर घायल भी हुए. पीड़ित के मुताबिक, सभी आरोपी मणिपुर के मैते समुदाय से थे और वह हमलोगों से बार-बार कह रहे थे कि जिस तरीके का बर्ताव मणिपुर में किया जा रहा है, वह उनके साथ दिल्ली में वैसा ही करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Tillu Tajpuria Murder Case: वीडियो फुटेज सामने आने के बाद तिहाड़ जेल के 9 कर्मी सस्पेंड

इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती, तब तक सभी आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. इसके बाद पीड़ित मुखर्जी नगर थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दी. उत्तरी पश्चिमी जिला पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहां मौजूद सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान हो सके.

ये भी पढ़ेंः CM Arvind Kejriwal ने कहा- पाकिस्तान के विदेश मंत्री के भारत आने से देशवासियों में रोष

Last Updated : May 6, 2023, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.