ETV Bharat / state

MCD के टिप्पड़ चालक पैसा लेने के बावजूद नहीं उठाते कचरा, लोग परेशान - दिल्ली के संगम विहार में कूड़े के ढेर की समस्या

संगम विहार एच ब्लॉक 16 नंबर गली के राजस्थानी गली में लोग कचरे की समस्या से परेशान हैं. उनके घरों से निकलने वाले कचरे के निस्तारण के लिए एमसीडी की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां नहीं मिल पा रही हैं, जिसकी वजह से लोगों को कूड़ा फेंकने काफी दूर जाना पड़ता है.

MCD tippadwala denied lifting garbage from H block sangam vihar
कचरे से परेशान
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 3:10 PM IST

नई दिल्ली: संगम विहार के 16 नंबर गली के राजस्थान वाली गली में कूड़ा उठाने वाले 20 दिनों से नहीं आ रहे हैं, जिसकी वजह से कचरे का अंबार लग गया है. लोग अपने घरों से निकले कूड़े को 2 किलोमीटर दूर जाकर फेंंकने के लिए मजबूर हो रहे हैं.

एमसीडी की टिप्पड़ गाड़ी बाहर सड़क से ही होकर गुजर जाती है और अंदर गलियों की तरफ नहीं आती है, जिसकी वजह से लोगों के घरों से निकला कूड़ा जमा रहता है. इतना ही नहीं नालियों से निकाले गए कचरे भी ऐसे ही पड़े रहते हैं.

संगम विहार में कूड़े के ढेर की समस्या से लोग परेशान

20 दिनों से पड़ा है कचरा, उठाने वाला कोई नहीं

बता दें कि 20 दिनों से कूड़ा पड़ा हुआ है, लेकिन उसे उठाने वाला कोई नहीं है. ऐसा तब हो रहा है, जब एमसीडी के कूड़ा उठाने वाले की टिप्पड़ गाड़ी वाले हर घर से 20 रुपये सुविधा शुल्क के रूप में वसूलते हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि एमसीडी की तरफ से कूड़ा उठाने वाली जो गाड़ियां होती हैं, उसके चालक निजी टिप्पड़ वाले से सांठगांठ किए होते हैं. उनसे पैसों का कॉन्ट्रैक्ट होता है, जिसकी वजह से वह गलियों में कूड़ा उठाने नहीं आते, ताकि परेशान होकर लोग निजी टिप्पड़ वाले को अपने घरों का कचरा फेंकने के लिए बुला सकें और उन्हें इसका आर्थिक लाभ हो.

ये भी पढ़ें:- खानपुर में कूड़े का ढेर, पूर्व निगम प्रत्याशी ने किया दौरा, लोगों में नाराजगी

अंधेरा होते ही कूड़े को लगाना पड़ता है ठिकाने

राजस्थान वाली गली में रहने वाली महिलाएं कूड़े की समस्या से काफी परेशान हैं. घर का काम करने के बाद उनकी सबसे बड़ी समस्या किचन से निकलने वाले हर रोज कूड़े को ठिकाने लगाने का होता है. क्योंकि एमसीडी की तरफ से जो गाड़ियां कूड़ा उठाने के लिए आती हैं, वह उनके कूड़े को लेने से मना कर देते हैं. जिसकी वजह से उन्हें मुंह अंधेरे ही घर से निकल कर करीब 1 किलोमीटर दूर शूटिंग रेंज की तरफ जा कर कूड़ा फेंकना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:- दिलशाद गार्डन ए पॉकेट के मेन गेट पर कूड़े का ढेर, लोगों को हो रही परेशानी

समस्या का नहीं मिल रहा समाधान

स्थानीय निवासी निगम परिषद पार्षद जितेंद्र कुमार जीतू से कई बार इस मामले में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कूड़े वाले फिर भी अपनी मनमानी करते हैं. गली में नहीं आते, जब उन्हें पैसे लेना होता है, तो महीने के आखिरी में दो-तीन दिनों तक लगातार आते हैं और पैसे इकट्ठा होते ही फिर दोबारा गायब हो जाते हैं.

नई दिल्ली: संगम विहार के 16 नंबर गली के राजस्थान वाली गली में कूड़ा उठाने वाले 20 दिनों से नहीं आ रहे हैं, जिसकी वजह से कचरे का अंबार लग गया है. लोग अपने घरों से निकले कूड़े को 2 किलोमीटर दूर जाकर फेंंकने के लिए मजबूर हो रहे हैं.

एमसीडी की टिप्पड़ गाड़ी बाहर सड़क से ही होकर गुजर जाती है और अंदर गलियों की तरफ नहीं आती है, जिसकी वजह से लोगों के घरों से निकला कूड़ा जमा रहता है. इतना ही नहीं नालियों से निकाले गए कचरे भी ऐसे ही पड़े रहते हैं.

संगम विहार में कूड़े के ढेर की समस्या से लोग परेशान

20 दिनों से पड़ा है कचरा, उठाने वाला कोई नहीं

बता दें कि 20 दिनों से कूड़ा पड़ा हुआ है, लेकिन उसे उठाने वाला कोई नहीं है. ऐसा तब हो रहा है, जब एमसीडी के कूड़ा उठाने वाले की टिप्पड़ गाड़ी वाले हर घर से 20 रुपये सुविधा शुल्क के रूप में वसूलते हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि एमसीडी की तरफ से कूड़ा उठाने वाली जो गाड़ियां होती हैं, उसके चालक निजी टिप्पड़ वाले से सांठगांठ किए होते हैं. उनसे पैसों का कॉन्ट्रैक्ट होता है, जिसकी वजह से वह गलियों में कूड़ा उठाने नहीं आते, ताकि परेशान होकर लोग निजी टिप्पड़ वाले को अपने घरों का कचरा फेंकने के लिए बुला सकें और उन्हें इसका आर्थिक लाभ हो.

ये भी पढ़ें:- खानपुर में कूड़े का ढेर, पूर्व निगम प्रत्याशी ने किया दौरा, लोगों में नाराजगी

अंधेरा होते ही कूड़े को लगाना पड़ता है ठिकाने

राजस्थान वाली गली में रहने वाली महिलाएं कूड़े की समस्या से काफी परेशान हैं. घर का काम करने के बाद उनकी सबसे बड़ी समस्या किचन से निकलने वाले हर रोज कूड़े को ठिकाने लगाने का होता है. क्योंकि एमसीडी की तरफ से जो गाड़ियां कूड़ा उठाने के लिए आती हैं, वह उनके कूड़े को लेने से मना कर देते हैं. जिसकी वजह से उन्हें मुंह अंधेरे ही घर से निकल कर करीब 1 किलोमीटर दूर शूटिंग रेंज की तरफ जा कर कूड़ा फेंकना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:- दिलशाद गार्डन ए पॉकेट के मेन गेट पर कूड़े का ढेर, लोगों को हो रही परेशानी

समस्या का नहीं मिल रहा समाधान

स्थानीय निवासी निगम परिषद पार्षद जितेंद्र कुमार जीतू से कई बार इस मामले में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कूड़े वाले फिर भी अपनी मनमानी करते हैं. गली में नहीं आते, जब उन्हें पैसे लेना होता है, तो महीने के आखिरी में दो-तीन दिनों तक लगातार आते हैं और पैसे इकट्ठा होते ही फिर दोबारा गायब हो जाते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.