नई दिल्ली: कोरोना और लॉकडाउन के कारण दिल्ली नगर निगम (MCD) के सफाई कर्मचारियों को 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. इसके बावजूद भी कर्मचारी मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं. ऐसा ही दिल्ली के रोहिणी जोन के वार्ड नंबर-48 में देखा गया. यहां पर एमसीडी कर्मचारी नालियों को साफ करते हुए नजर आए. आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर एमसीडी पर आरोप लगाया कि सबसे गंदा शहर दिल्ली बन चुका है क्योंकि एमसीडी अच्छे से अपना काम नहीं कर रही है.
'सही तरीके से काम कर रहे कर्मचारी'
ईटीवी भारत की टीम ने वहां मौजूद एमसीडी सफाई कर्मी राजेंद्र से बात की. उन्होने बताया की आम आदमी पार्टी का आरोप एक दम गलत है. काम पूरी ईमानदारी के साथ किया जा रहा है. उन्होने कहा कि घर बैठे कोई भी कुछ कह सकता है, लेकिन जमीनी हकीकत में सफाई कर्मचारी अपना काम सही तरीके से कर रहे हैं. राजेंद्र ने कहा कि आम आदमी पार्टी खुद इलाके का दौरा कर देख ले कि कितना काम एमसीडी के कर्मचारी कर रहे हैं.
एमसीडी के सफाई कर्मचारियों को 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में इस समय भी एमसीडी बखूबी से अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. लेकिन आम आदमी पार्टी लगातार इसे लेकर बीजेपी शासित एमसीडी पर बार-बार हमलावर हो रही है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिकार कब तक दोनों पार्टीयों के बीच तनातनी के कारण जनता को खामियाजा भुगतना पड़ेगा.