नई दिल्ली: पांच वार्डों पर होने वाले दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में बवाना विधानसभा के वार्ड नंबर-32 में आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी रामचंद्र के समर्थन में पदयात्रा का आयोजन किया गया. इस पदयात्रा में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्य रूप से उपस्थित हुए और आप प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की.
प्रत्याशी के समर्थन में आए सिसोदिया
दिल्ली के 5 निगम सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर है. जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी प्रत्याशियों ने इन 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर-32 में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मैदान में उतरे और पूरे शाहबाद डेरी इलाके में पदयात्रा करते हुए आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे रामचंद्र के समर्थन में और आप प्रत्याशी रामचंद्र के लिए वोट की अपील की.
ये भी पढ़ें:-डीडीए फ्लैट के लिए आए कुल 20 हजार आवेदन, अंतिम दिन मिले 5000 एप्लीकेशन
'बीजेपी बनी विकास में बाधा'
इस दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल के शासनकाल में जो विकास हुआ है, वह किसी से छिपा नहीं है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस पैदल यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि रामचंद्र क्षेत्र से पहले भी विधायक रह चुके हैं और उन्होने भी अपने कार्यकाल में क्षेत्र का काफी विकास किया है, इसलिए AAP प्रत्याशी को वोट देकर विकास की राजनीति को जीत दिलाने का संकल्प ले. मनीष सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी में शासित बीजेपी केवल विकास में बाधा बनने का काम किया है, इसलिए आप को जीत दिलाए और क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जिम्मे सौंप दें. इस पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता भी दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें:-केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के घर में किसानों की बैठक, आंदोलन को लेकर चर्चा
बहरहाल, दिल्ली की 5 निगम सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. तमाम प्रत्याशी क्षेत्र में विकास का दावा कर रहे हैं. लिहाजा ऐसे में देखना लाज़मी होगा कि इन दावों में कितना दम है. खैर यह तो आने वाले निगम उपचुनाव के नतीजे ही साफ कर पाएंगे लेकिन उससे पहले सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर पुरजोर तरीके से पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए है.