नई दिल्लीः बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना क्षेत्र के जे ब्लॉक में हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो कई खुलासे हुए. दरअसल इस मामले में पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक महिला पिछले कुछ सालों से अपने पति से अलग होकर शिवा शर्मा नाम के युवक के साथ लिव इन में रह रही थी.
कुछ दिन पहले ही महिला अपने दो बच्चों के साथ मंगोलपुरी के जे ब्लॉक स्थित इसी मकान के टॉप फ्लोर में किराए पर रहने के लिए आई थी. शुरुआती जानकारी के अनुसार, आशंका लगाई जा रही है कि महिला की हत्या उसके साथ लिव इन में रह रहे शिवा शर्मा ने की है, क्योंकि वारदात के बाद से वह फरार है.
यह भी पढ़ेंः-मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप
गौरतलब है कि बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना क्षेत्र के जे ब्लॉक में शुक्रवार सुबह एक महिला का शव मिलने से इलाके में डर का माहौल बना गया था. घटना की जानकारी उसी बिल्डिंग में रहने वाले दूसरे परिवार को लगी तो, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू की, जिसके बाद पुलिस जांच में ही यह बात सामने आई है.
यह भी पढ़ेंः-चोरी की स्कूटी से यात्रा कर रहे दो चोर गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाने के लिए कई टीम गठित की है. सभी टीम महिला के साथ लिव इन में रह रहे शिवा शर्मा की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. फिल्हाल युवक अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.