नई दिल्ली: भलस्वा लैंडफिल साइट पर घूम रही आवारा गायों को लेकर आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद अजय शर्मा ने बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी गाय के नाम पर राजनीति कर लोगों से वोट मांगती है, लेकिन अब भाजपा उन्हीं गायों की देखभाल भी नहीं कर पर रही है. सड़कों पर लगे कूड़े के ढेर से पन्नी निकालकर गाय खाकर बीमार हो रही हैं. भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगे कूड़े के ढेर और आवारा गाय कूड़े को खाकर बीमार हो रही हैं.
लगा रहता है गायों का जमावड़ा
दरअसल, भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े की ऊंचाई मानकों से बहुत ज्यादा हो गई है. ये कूड़े का लगातार एक पहाड़ बनता जा रहा है. इसी के ऊपर आवारा गाय पूरा दिन कूड़ा खाती रहती हैं. कूड़े से गायों को स्वास्थ्य का नुकसान हो रहा है, साथ ही कोई गाय इस कूड़े के पहाड़ से फिसलती है तो उसको काफी चोट आना या मौत तक हो जाने की संभावना है.
आप पार्षद ने भाजपा शासित निगम को घेरा
इसी बात को लेकर पार्षद ने कहा कि नगर निगम बीजेपी शासित है. बीजेपी गौ-माता के नाम पर वोट मांगती है और बीजेपी शासित नगर निगम पिछले 4 साल से गौशालाओं का पैसा नहीं दे रहा है. साथ ही पार्षद अजय शर्मा ने गौमाता के साथ धोखा करने का आरोप बीजेपी पर स्थाई समिति के सदस्य पर लगाया.
निगम का ध्यान गायों पर नहीं है
अजय शर्मा ने कहा कि आवारा गायों को पकड़ना और गौशालाओं तक पहुंचाने का काम भी नगर निगम का है, लेकिन नगर निगम यह काम नहीं कर रहा है. अजय शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम का ध्यान सिर्फ और सिर्फ निर्माणाधीन बिल्डिंग के ऊपर होता है जहां से उन्हें भ्रष्टाचार करना होता है.