नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमे महज 100 रुपये के लिए एक युवक की दिल्ली के सदर बाजार इलाके में हत्या कर दी गई है. युवक की उम्र 23 साल है.
100 रुपये के लिए चाकू मारकर हत्या
डीसीपी ने बताया कि सदर बाजार के मोतिया खान इलाके में मंगलवार को वारदत को अंजाम दिया गया था. महज 100 रुपये के लिए पड़ोसियों ने 23 साल के युवक की हत्या कर दी. पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि आरोपी ने मृतक के परिवार से 500 रुपये का छुट्टे मांगे थे, लेकिन परिवार ने वापस 400 रुपये ही दिए. जबकि पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने पूरे पैसे लौटाए थे.
ये भी पढ़ें- नरेला बवाना रोड पर बने सुनसान फ्लैट में मिला युवक का शव, बेरहमी से की हत्या
जांघ पर मारा चाकू
हालांकि, छोटी से बात को लेकर विवाद नही थमा ओर बढ़ता ही चला गया. विवाद अगले दिन भी जारी रहा और युवक को आरोपी और उसके साथियों ने पीटा और जांघ पर चाकू मार दिया, घायल युवक को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ज्यादा खून बहने की वजह से युवक की मौत हो गयी.
7 आरोपी गिरफ्तार, जिसमे 4 नाबालिग
इस मामले में सदर बाजार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी, उसकी पत्नी, एक अन्य महिला और 4 बच्चों को गिरफ्तार कर लिया है.