नई दिल्लीः रोहिणी जिले में बुध विहार थाने के अंतर्गत फेस 2 में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे एक शख्स ने पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली. इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया इसे सुसाइड का मामला बताया जा रहा है.
दरअसल, शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि बुध विहार फेस 2 में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक शुख्स की उम्र तकरीबन 35-40 साल के आस पास बताई जा रही है.
सुसाइड नोट भी छोड़ा
मौत से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जानकारी के अनुसार युवक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और लॉकडाउन के बाद आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. साथ ही मौत की वजह भी आर्थिक तंगी को ही बताया गया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं इस वारदात ने एक प्रश्न जिह्न भी लगा दिया है कि किस तरीके दिनदहाडे़ एक शख्स सुसाइड कर लेता है और किसी को इसकी भनक भी नहीं लगती है.