ETV Bharat / state

मंगोलपुरी: चोरी के आरोप में खंभे से बांधकर युवक को बेरहमी से पीटा - मंगोलपुरी में युवक को पीटा

गुरुवार की सुबह मंगोलपुरी इलाके में लोगों ने युवक को खम्बे से बांधकर तब तक पीटा की जब तक वो लहूलुहान होकर अधमरा नहीं हो गया. इसके बाद किसी ने घटना का वीडियो और फोटो वायरल कर दिया.

man brutally beaten
युवक को बेहरमी से पीटा
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 12:45 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच देश की राजधानी दिल्ली में भीड़ के हिंसा करने की घटना सामने आई है. हाल ही में बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक युवक की चोरी के आरोप में पब्लिक ने बेरहमी से जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं भीड़ में से किसी ने उसकी वीडियो और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरस भी कर दी. इसी बीच स्थानीय पुलिस को वारदात की जगह और चश्मदीद को ढूढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

चोरी के शक में युवक को बेहरमी से पीटा

खंभा से बांध कर की पिटाई


गुरुवार की सुबह मंगोलपुरी इलाके में लोगों ने युवक को खंभा से बांधकर तब तक पीटा जब तक वो लहूलुहान होकर अधमरा नहीं हो गया. इसके बाद किसी ने घटना का वीडियो और फोटो वायरल कर दिया. वीडियो और फोटो में युवक की हालत काफी खराब नजर आ रही है. हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस युवक को चोरी के आरोप में पब्लिक ने इतनी बेरहमी से पीटा था. दरअसल वो घटनास्थल पर खड़ी किसी बाइक में से पेट्रोल निकालने की कोशिश कर था. जिसे किसी ने देख लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की गई.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

वहीं जब मीडिया ने इस खबर पर जिले के कप्तान से इसके बारे में जानकारी लेनी चाही, तो उन्होंने बताया कि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. लेकिन आखिर क्यों पुलिस और कानून होने के बाद भी ना जाने भीड़ क्यों कानून को अपने हाथों में लेकर खुद इंसाफ़ करने लग जाती है. जो काफी गंभीर है.


पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

मीडिया में खबर आने के बाद मंगोल पूरी थाना पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने बताया है कि पूरी जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस उचित धाराओं में मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है, लेकिन हैरानी की बात ऐसी घटना ऐसे समय में हुई है. जब दिल्ली को किले में तब्दील किया हुआ है और चप्पे चप्पे पर पुलिस मौजूद है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच देश की राजधानी दिल्ली में भीड़ के हिंसा करने की घटना सामने आई है. हाल ही में बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक युवक की चोरी के आरोप में पब्लिक ने बेरहमी से जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं भीड़ में से किसी ने उसकी वीडियो और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरस भी कर दी. इसी बीच स्थानीय पुलिस को वारदात की जगह और चश्मदीद को ढूढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

चोरी के शक में युवक को बेहरमी से पीटा

खंभा से बांध कर की पिटाई


गुरुवार की सुबह मंगोलपुरी इलाके में लोगों ने युवक को खंभा से बांधकर तब तक पीटा जब तक वो लहूलुहान होकर अधमरा नहीं हो गया. इसके बाद किसी ने घटना का वीडियो और फोटो वायरल कर दिया. वीडियो और फोटो में युवक की हालत काफी खराब नजर आ रही है. हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस युवक को चोरी के आरोप में पब्लिक ने इतनी बेरहमी से पीटा था. दरअसल वो घटनास्थल पर खड़ी किसी बाइक में से पेट्रोल निकालने की कोशिश कर था. जिसे किसी ने देख लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की गई.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

वहीं जब मीडिया ने इस खबर पर जिले के कप्तान से इसके बारे में जानकारी लेनी चाही, तो उन्होंने बताया कि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. लेकिन आखिर क्यों पुलिस और कानून होने के बाद भी ना जाने भीड़ क्यों कानून को अपने हाथों में लेकर खुद इंसाफ़ करने लग जाती है. जो काफी गंभीर है.


पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

मीडिया में खबर आने के बाद मंगोल पूरी थाना पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने बताया है कि पूरी जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस उचित धाराओं में मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है, लेकिन हैरानी की बात ऐसी घटना ऐसे समय में हुई है. जब दिल्ली को किले में तब्दील किया हुआ है और चप्पे चप्पे पर पुलिस मौजूद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.