ETV Bharat / state

भारत-चीन विवाद: दिल्ली में बसे तिब्बती शरणार्थियों ने चीन की हरकत को बताया कायराना - भारत चीन सीमा विवाद तिब्बत कॉलोनी

सोमवार को लद्दाख की गलवान वैली पर चीन और भारतीय सेना के बीच हुई हिंसक झड़प का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के मजनू का टीला के पास बनी तिब्बत कॉलोनी पहुंची. सुनिए, इस विवाद पर क्या कहा तिब्बती शरणार्थियों ने...

majnu ka tila tibet colony people review over india china fight
भारत-चीन सीमा विवाद पर तिब्बती शरणार्थियों की राय
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 11:10 PM IST

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी को लेकर भारत-चीन सीमा विवाद संघर्ष में जहां एक ओर देश के शहीद जवानों को सभी लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर लोग चाइना की हरकत को कायराना बताकर चीन को जमकर कोस रहे हैं.

भारत-चीन सीमा विवाद पर तिब्बती शरणार्थियों की राय

चीन के साथ कैसे पेश आए

भारत-चीन सीमा विवाद के मुद्दे पर ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के मजनू का टीला के पास बनी तिब्बत कॉलोनी पहुंची. जहां हमने लोगों से इस मुद्दे पर बात की और जाना कि इस विवाद को लेकर उनका क्या कहना है. साथ ही हमने वहां के स्थानीय लोगों से यह भी जानने का प्रयास किया कि सरकार को इस मुद्दे पर चाइना के साथ किस तरह से पेश आना चाहिए.

चीन को कोस रहे लोग

आपको बता दें कि ये वही तिब्बती हैं, जो पहले कभी तिब्बत में रहा करते थे और वर्षों पहले चाइना ने इसी तरह से तिब्बत पर हमला कर उस पर कब्जा कर लिया था. इन तिब्बतियों के अनुसार जिस सीमा विवाद में चाइना अपनी धाक जमाने का प्रयास कर रहा है. वहां तिब्बत की सीमा लगती थी. वहीं भारत चीन विवाद को लेकर लोगों से हमने यह राय ली कि सरकार को इस मसले का हल बातचीत से निकालना चाहिए या फिर भारत के सैनिकों को चाइना की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.

हालांकि इस दौरान लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली. कुल मिलाकर इस मसले पर हर जगह लोग चाइना की इस कायराना हरकत पर जमकर चीन को कोस रहे हैं.

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी को लेकर भारत-चीन सीमा विवाद संघर्ष में जहां एक ओर देश के शहीद जवानों को सभी लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर लोग चाइना की हरकत को कायराना बताकर चीन को जमकर कोस रहे हैं.

भारत-चीन सीमा विवाद पर तिब्बती शरणार्थियों की राय

चीन के साथ कैसे पेश आए

भारत-चीन सीमा विवाद के मुद्दे पर ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के मजनू का टीला के पास बनी तिब्बत कॉलोनी पहुंची. जहां हमने लोगों से इस मुद्दे पर बात की और जाना कि इस विवाद को लेकर उनका क्या कहना है. साथ ही हमने वहां के स्थानीय लोगों से यह भी जानने का प्रयास किया कि सरकार को इस मुद्दे पर चाइना के साथ किस तरह से पेश आना चाहिए.

चीन को कोस रहे लोग

आपको बता दें कि ये वही तिब्बती हैं, जो पहले कभी तिब्बत में रहा करते थे और वर्षों पहले चाइना ने इसी तरह से तिब्बत पर हमला कर उस पर कब्जा कर लिया था. इन तिब्बतियों के अनुसार जिस सीमा विवाद में चाइना अपनी धाक जमाने का प्रयास कर रहा है. वहां तिब्बत की सीमा लगती थी. वहीं भारत चीन विवाद को लेकर लोगों से हमने यह राय ली कि सरकार को इस मसले का हल बातचीत से निकालना चाहिए या फिर भारत के सैनिकों को चाइना की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.

हालांकि इस दौरान लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली. कुल मिलाकर इस मसले पर हर जगह लोग चाइना की इस कायराना हरकत पर जमकर चीन को कोस रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.