नई दिल्ली: दिल्ली में लूट और स्नैचिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस कड़ी में सिविल लाइंस इलाके में भी आरोपियों ने जज की बेटी को निशाना बनाया और उसका मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. मामले में आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. आरोपी को पकड़ने के लिए लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल पुलिस भी मामले की पड़ताल में जुटी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता विजय नगर इलाके में किराए के रूम में रहती है और दिल्ली विश्वविद्यालय में लॉ फर्स्ट ईयर की छात्रा है. वह 12 मार्च को अपने परिचित के साथ अरुणा नगर, न्यू कैंप मजनू टीला से ऑटो लेकर विजय नगर जा रही थी. जब ऑटो ने रात करीब 10:30 से 10:45 बजे के बीच गुरुद्वारा, मजनू टीला से डीयू इलाके में जाने के लिए यूटर्न लिया, तभी काले रंग की बाइक पर हेलमेट लगाए हुए दो लोग आए. इसके बाद उन्होंने ऑटो में बैठी लड़की का मोबाइल फोन छीन लिया और वापस यूटर्न लेकर चंदगीराम अखाड़ा की ओर भाग गए.
इस घटना की शिकायत पीड़िता ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई थी. साथ ही पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसका परिवार यूपी के अमरोहा इलाके में रहता है और उसके पिता जिला जज हैं. सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर लूटपाट के मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस रिंग रोड पर लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पड़ताल में जुटी हुई है.
वहीं, दूसरे मामले में रोहिणी जिले के अमन विहार थाना इलाके में मंगलवार रात को कर्ण विहार पार्ट 4 में भी बदमाशों का आतंक देखने को मिला. यहां करीब तीन की संख्या में आए बदमाशों ने एक साथ कई दुकान को अपना निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने पहले इन दुकानदारों के साथ मारपीट की, उसके बाद चाकू की नोंक पर इन दुकानों में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों ने विशेष तौर पर मोबाइल की दुकान से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.
पीड़ित दुकानदार की मानें तो करीब साढ़े आठ बजे तीन लोग बाइक सवार लोग आए और दुकान में घुसकर मारपीट करने लगे. इसके बाद वे चाकू दिखाते हुए गल्ले में रखे करीब 25 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. हालांकि, इन बदमाशों का आतंक इतने पर भी समाप्त नहीं हुआ और उन्होंने आसपास की दुकानों और रेहड़ी पटरी पर भी जमकर उत्पात मचाते हुए कई जगह लूट की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद वे फरार हो गए.
यह भी पढ़ें-सराफाबाद गांव से शातिर झपटमार गिरफ्तार, 4 साल से पुलिस को दे रहा था चकमा
फिल्हाल पीड़ितों ने अमन विहार थाने पुलिस को शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि दिल्ली में अब बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, जो पुलिस को भी चुनौती दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें-Loot in Ghaziabad: गाजियाबाद में दिनदहाड़े स्कूटी सवार से लूट, वीडियो हुआ वायरल