नई दिल्ली: उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी राजेश लिलौठिया सोमवार को चुनावी प्रचार के दौरान नरेला पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले कांग्रेसी नेता सिद्धार्थ कुंडू के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया और फिर नरेला की गलियों से रैली निकालते हुए जनता के बीच पहुंचे.
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजेश लिलौठिया ने कहा कि उदित राज का बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आना उनके लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि उदित के समर्थक पूरे तरीके से उनके साथ हैं. बता दें कि इस सीट पर राजेश लिलौठिया से पहले कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान के नाम पर लगभग मुहर लग चुकी थी.
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके नाम से वोट मांगना भी शुरू कर दिया था. आखिरी वक्त पर कांग्रेस ने अपने इस फैसले को बदला और राजेश लिलौठिया को उत्तरी पश्चिमी लोकसभा की कमान सौंपी, जिसके बाद से वो पूरी तरह से जनता के बीच जाकर वोट मांगने की कवायद में लग गए हैं.
'उदित राज के समर्थक भाजपा से नाराज हैं'
इसी कड़ी में राजेश लिलौठिया दिल्ली के नरेला इलाके में पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि सांसद उदित राज ने भाजपा का साथ छोड़कर जब से कांग्रेस ज्वॉइन की है, उन्हें लगता है कि उनकी जीत सुनिश्चित हो गई है. क्योंकि उदित राज के समर्थक भाजपा से नाराज हैं और अब वो पूरे तरीके से कांग्रेस का साथ दे रहे हैं.