नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली में विकास कार्य के मद्देनजर सीवर और नलियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. लेकिन अब इसी विकास कार्य पर स्थानीय निवासी सवाल खड़े कर रहे हैं.
दरअसल दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के प्रेम नगर एक्सटेंशन में नाली निर्माण व गली का निर्माण किया जा रहा है. जिसे लेकर कॉलोनी के लोगों ने ठेकेदार और स्थानीय विधायक पर आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली और गली निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बाबत कई बार स्थानीय विधायक को नाली और गली के संबंध में शिकायत की लेकिन ठेकेदार सुनने को तैयार नहीं. स्थानीय लोगों ने विधायक से नाली व गली में लग रहे मटेरियल की जांच करवाने की मांग की है, ताकि सच सामने आ सके और पता चल सके कि जो मेटेरियल लग रहा है वह कितना सही है. प्रेम नगर एक्सटेंशन के लोगों ने स्थानीय विधायक और ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि दोनों लोग सुनने को तैयार नहीं. नाली निर्माण व गली का निर्माण लेकर स्थानीय निवासियों ने नाराजगी जाहिर की.
किराड़ीवासियों ने कहा कि यहां के लोग सालों से जलभराव की समस्या का सामना कर रहे हैं, ऐसे में यदि खराब गुणवत्ता के समान से गली और नाली का निर्माण किया जाएगा तो उन्हें फिर से नारकीय जीवन जीना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ठेकेदार किसी की बात नहीं सुनता है, जिसकी वजह से मजबूरन विरोध करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि इसकी सही जांच करवाई जाए.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप