नई दिल्ली: तिमारपुर विधानसभा के वार्ड नंबर-12 में निजी स्कूल के सामने कूड़े का अंबार लगा हुआ है. इससे बच्चों को स्कूल से लाने वाले परिजनों को काफी परेशानियां होती है. स्कूल प्रशासन को कई बार शिकायत भी की गई है उसके बावजूद भी नहीं कूड़ा डालना नहीं रोका गया. लोग अपने घरों का कूड़ा यहां पर डालते है.
गंदगी के बीच से जाते हैं बच्चे स्कूल
बुराड़ी झड़ौदा पुश्ते के पास निजी स्कूल के सामने पुस्ते किनारे कूड़े का ढेर लगा हुआ है. सुबह और दोपहर के समय बच्चे कूड़े के ढेर के बीच से निकलकर स्कूल से आना जाना करते हैं. परिजनों ने कई बार स्कूल प्रिंसिपल और अध्यापकों से शिकायत की लेकिन स्कूल भी कूड़े की समस्या का समाधान कराने में नाकाम रहा.
पार्षद और विधायक भी नहीं सुनते
परिजनों का कहना है कि स्थानीय निगम पार्षद और विधायक तो सुनते ही नहीं है और स्कूल प्रिंसिपल भी कोई ध्यान नहीं देते. कूड़े की वजह से बच्चों में बीमारी होने का डर बना रहता हैं. गंदी बदबू आती है जिससे थोड़ी देर के लिए भी खड़ा होना मुश्किल हो जाता है.
निगम के हथोड़े का डर
स्कूल भी कार्रवाई करने में असमर्थ है क्योंकि दिल्ली नगर निगम का हथोड़ा कभी भी स्कूल के ऊपर चल सकता है. जिसकी वजह से स्कूल भी शिकायत करने में डरता है.