नई दिल्ली: नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पवार ने निगम के फैक्ट्री और लाइसेंस विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसको लेकर स्थाई समिति के उपाध्यक्ष विपिन मल्होत्रा ने कहा कि दोनों विभाग सही तरीके से काम कर रहे हैं. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई शिकायत आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. नेता विपक्ष ने बजट सत्र में जो आरोप लगाए हैं वह पूरी तरह से गलत हैं.
'सुरजीत सिंह पवार का भाषण पूर्णता राजनीतिक'
विपिन मल्होत्रा ने बातचीत के दौरान नेता विपक्ष के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि बजट के ऊपर नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पवार ने जो भाषण दिया है वह पूर्णता राजनीतिक है. उसका बजट से किसी प्रकार से कोई लेना देना नहीं है. नेता विपक्ष का निगम के बजट के ऊपर व्यक्तव्य सिर्फ एक राजनीतिक भाषण है.