नई दिल्लीः उत्तरी जिले के डीसीपी सागर से कलसी ने बताया कि लाहौरी गेट थाना की पुलिस टीम ने फरहान नाम के एक भगौड़े को गिरफ्तार किया है. वह वेलकम थाने का अपराधी है, उसे मई 2018 में कड़कड़डूमा कोर्ट ने भगौड़ा घोषित किया था. आरोपी खुद को गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग अलग ठिकानों पर छिपा रहा था. जिसके चलते वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ और लगातार न्यायालय की अवहेलना करने पर उसे भगौड़ा घोषित कर दिया गया.
पुलिस पूछताछ में फरहान ने बताया कि वह करोलबाग इलाके में जींस की फैक्ट्री में काम करता था. मेरठ का रहने वाला है. वह गिरफ्तारी से बचने के लिए यूपी से लेकर दिल्ली तक अलग-अलग जगहों में छिपता रहा. अपनी पहचान बदलकर लगातार ठिकाने भी बदलता रहा. वह मेरठ, गाजियाबाद, वेलकम ओर सीलमपुर आदि इलाकों में कई जगह छिपा.उस पर साल 2004 में आईपीसी की धारा 326/ 324 और 34 के तहत थाना वेलकम में मामला दर्ज है. पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.