नई दिल्लीः उत्तर पश्चिम दिल्ली के मंगोलपुरी में बुधवार दोहपर को रेलवे स्टेशन पर एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. चश्मदीद के अनुसार मृतक महिला ने तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक से कूदकर आत्महत्या कर ली. चश्मदीद ने बताया कि पहले महिला मंगोलपुरी स्थित प्लेटफॉर्म न-2 पर लगे बेंच पर काफी देर तक बैठी रही और वह काफी परेशान लग रही थी.
महिला कई बार ट्रेन के आसपास जा रही थी. लोगों ने उसे मना भी किया, जिसके बाद वह दोबारा बेंच पर बैठ गई. इसी बीच शकूर बस्ती स्टेशन की तरफ से आ रही दिल्ली श्री गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गई. सूचना के बाद बाद मौके पर पहुंची राज पार्क थाना पुलिस ने जांच शुरू कर की. चूंकि मामला रेलवे से जुड़ा था, इसलिए राज पार्क थाना पुलिस ने इस मामले को जीआरपी को भेज दिया.
जिसके बाद सराय रोहिल्ला जीआरपी पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. साथ ही जीआरपी पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि महिला ने आखिर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. मृतक महिला की उम्र 30 से 35 साल बताई जा रही है, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. बरहाल जीआरपी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.