नई दिल्ली : दिल्ली के नरेला इलाके में कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कंस्ट्रक्शन साइट की 13वीं मंजिल से नीचे गिरकर उसकी मौत हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मजदूर को नजदीकी हरिजन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नरेला थाना इलाके में नरेला मैन रोड पॉकेट ए के पास डीजे शिर्के नामक कंपनी द्वारा बहुमंजिला इमारत बनाया जा रहा है. दिल्ली में कंस्ट्रक्शन के काम पर रोक के बावजूद भी साइट पर काम चल रहा था. किशन नाम का मजदूर नरेला इलाके में ही रहता था. वह मूल रूप से बिहार के बेगूसराय का रहने वाला बताया जा रहा था.
ये भी पढ़ें : बच्चों के प्रति अपराध के मामले में सक्रियता से फैसले कर रहा है ट्रायल कोर्ट
जानकारी के मुताबिक किशन मामूली विवाद को लेकर काफी परेशान रहता था. गुस्सैल स्वभाव का होने की वजह से छोटी-छोटी बातों पर उसका घर में भी झगड़ा हो रहा था. मंगलवार सुबह सामान्य तरीके से अपने घर से काम पर निकला. डीजे शिर्के कंपनी द्वारा बनाई जा रही इस साइट पर वह काम करने के लिए आया और अचानक बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से नीचे गिर गया. नजदीकी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भिजवाया और पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : अगर मैं आतंकवादी या भ्रष्ट हूं तो गिरफ्तार क्यों नहीं करते : अरविंद केजरीवाल