नई दिल्ली : कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के शार्प शूटर को रोहिणी जिले की केएन काटजू पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक कंट्री मेड पिस्टल के साथ एक जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई है. आरोपी पहले भी दो अपराधिक मामलो में शामिल रहा है. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है.
दरअसल, रोहिणी जिले के डीसीपी गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर होने वाले अपराधों को रोकने और उन पर अंकुश लगाने के लिए केएन काटजू थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण और कॉन्स्टेबल पुनीत केएन काटजू मार्ग के बीट एरिया में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे. इसी कड़ी में टीम को इलाके में कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के एक शार्प शूटर की गतिविधि की गुप्त सूचना मिली.
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने केएन काटजू मार्ग में जाल बिछाया और गंडा नाला के पास से संदिग्ध को दबोचा लिया. हालांकि बदमाश पुलिस को देख कर भागने का प्रयास कर रहा था. उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. इसके अलावा जिप-नेट पर जांच करने पर उसकी मोटरसाइकिल भी थाना नजफगढ़ क्षेत्र से चोरी की पाई गई.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में बीजेपी ने पोस्टर वार किया तेज, केजरीवाल और उनके सहयोगियों को बताया दिल्ली के ठग
जिले के डीसीपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी रॉबिन बालियान के रूप में हुई है. आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह के लिए शार्पशूटर के रूप में काम करता है. वह पहले भी दो अपराधिक मामलों शामिल हैं. फिलहाल केएन काटजू थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में लव जिहाद: सिख बनकर युवती से की शादी, बिना जानकारी कराया धर्म परिवर्तन