किराड़ीः विधायक ऋतुराज ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित - किराड़ी आप कार्यकर्ता बैठक
दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में किराड़ी विधानसभा के विधायक ऋतुराज झा ने बैठक की. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
नई दिल्लीः किराड़ी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा के द्वारा मीटिंग आयोजित की गई. विधायक के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने के उपलक्ष्य में यह मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें किराड़ी विधनसाभा के संपूर्ण विकास की बात कही गई. इस दौरान कहा गया कि 31 मार्च 2024 तक किराड़ी विधानसभा में सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
बताया गया कि 31 मार्च 2027 तक तक किराड़ी को मेट्रो से जोड़ने की कोशिश जारी है, वहीं 31 मार्च 2027 तक मुबारकपुर रोड को 150 फुट चौड़ा करने की भी योजना है. विधायक ऋतुराज झा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा 31 मार्च 2024 तक किराड़ी का संपूर्ण विकास करके दिखाएंगे. किराड़ी में हॉस्पिटल, कॉलेज, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, रेलवे अंडरपास, सिवर प्रोजेक्ट, पीएनजी गैस प्रोजेक्ट, के अलावा हर एक चीज की सुविधा मिलेगी.
ऋतुराज झा ने कहा कि किराड़ी विधानसभा के लोग अपना इलाज कराने संजय गांधी अस्पताल या अंबेडकर अस्पताल जाते हैं. इस विधानसभा में 8 लाख की आबादी होने के बाद भी अस्पताल नहीं है. पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 6 महीने लगातार रात दिन काम में जुटे रहे और आज डीडीए से 3 एकड़ जमीन ले लिया है और यहां हॉस्पिटल बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः-स्कूल खोलने की तैयारियों को लेकर साउथ एमसीडी ने विकासपुरी में किया मेगा पीटीएम
उन्होंने कहा कि यहां एक नया यूजीआर भी बनेगा. 5 नए स्कूल और MLA ग्राउंड बनाया जाएगा. विधायक ने कहा कि किराड़ी सीमा के पास केंद्रीय विद्यालय को भी चालू करवाया जाएगा. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक ऋतुराज ने कहा किराड़ी के संपूर्ण विकास योजना के तहत काम कर रहे हैं. 28 कामों की लिस्ट बनाकर जनता को समर्पित कर दिया है.