नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के अगर नगर डी-ब्लॉक में जलभराव की समस्या से निवासी परेशान हैं. बरसात हो या ना हो इलाके में पानी का जमा होना आम बात है. अगर नगर के लोगों को गंदे पानी के बीच रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है. इलाके के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.
गलियों में जमा होता है घुटनों तक पानी
किराड़ी विधानसभा के अगर नगर इलाके के निवासी बताता हैं कि इलाके में सड़कों पर पानी भरे रहने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं. यहां तक एमसीडी की कूड़े की गाड़ी भी यहां पानी में फंस जाती है. जिससे कूड़ा निकालने में मुश्किल होती है.
'सरकार और प्रशासन से कई बार की शिकायत'
किराड़ी के निवासी जितेंद्र कुमार सिंगला बताते हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर इलाके की जलभराव की समस्या के बारे में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उनका कहना है कि छोटे-छोटे बच्चे घर से बाहर नहीं निकल सकते. महिलाएं कमर तक जमा पानी में घुसकर सामान लेने के लिए जाती हैं और लोग पलायन कर चुके हैं. अपना मकान छोड़कर किराए पर रहने को मजबूर हो गए.
निवासी रीना देवी बताती हैं कि वो इलाके के सोम बाजार रोड पर रहती है. डी ब्लॉक सोम बाजार में जितनी भी दुकानें थी वो सभी बंद हो चुकी हैं. घर से लेकर सड़कों तक सिर्फ पानी ही पानी है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकते, इतना पानी भरा हुआ है.
उनका कहना है कि किराड़ी विधानसभा में पानी की निकासी ना होने की वजह से क्षेत्र की इतनी बुरी दुर्गति है. पार्षद और विधायक दोनों ही नहीं सुनते और ना दोनों काम करते हैं. कई लोग इकट्ठे होकर क्षेत्र के सड़े और गंदे पानी की निकासी के लिए विधायक पार्षद ऑफिस के चक्कर काट चुके हैं. लेकिन अभी तक पानी की निकासी का समाधान नहीं किया गया है.